Deputy Commissioner Monica Gupta : स्वीप कार्यक्रम के मतदाताओं को किया जा रहा जागरूक : उपायुक्त मोनिका गुप्ता

0
107
वीडियो कांफ्रेंसिंग के दौरान अधिकारियों के साथ मौजूद डीसी मोनिका गुप्ता।
वीडियो कांफ्रेंसिंग के दौरान अधिकारियों के साथ मौजूद डीसी मोनिका गुप्ता।
  • लोकसभा आम चुनाव-2024-
  • मुख्य सचिव ने की उपायुक्त मोनिका गुप्ता के साथ वीसी
  • नाकों पर रखी जा रही कड़ी निगरानी

Aaj Samaj (आज समाज), Deputy Commissioner Monica Gupta,नीरज कौशिक, नारनौल : हरियाणा के मुख्य सचिव टीवीएसएन प्रसाद ने आज लोकसभा आम चुनाव-2024 को लेकर राज्य के सभी चुनाव अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की। महेंद्रगढ़-भिवानी संसदीय क्षेत्र की रिटर्निंग आफिसर एवं उपायुक्त मोनिका गुप्ता (आईएएस) ने चुनाव के संबंध में की जा रही तैयारी की जानकारी दी। डीसी ने बताया कि चुनाव आयोग के निर्देश अनुसार जिला में आदर्श चुनाव आचार संहिता की सख्ती से पालन की जा रही है। शराब बिक्री पर कड़ी नजर रखने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं।

इसके बाद अधिकारियों की बैठक में उपायुक्त ने कहा कि हरियाणा में 25 मई को होने वाले लोकसभा आम चुनाव के मद्देनजर जिला में अवैध रूप से शराब की बिक्री न हो इसके लिए संबंधित विभाग इसी तरह तत्परता से निगरानी करें और समय-समय पर अधिकृत शराब ठेकों पर रिकॉर्ड भी चेक करें। इस दौरान अगर कहीं भी अवैध शराब पाई गई तो संबंधित लोगों के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा कि संदिग्ध लोगों पर पुलिस प्रशासन की ओर से कड़ी नजर रखते हुए जिला में अवैध शराब की सप्लाई को रोकने में सजगता रखनी है। इसके लिए नाकों पर अलर्ट रहें।

इसके अलावा डीसी ने सभी एआरओ को निर्देश दिए कि चुनाव का पर्व-देश का गर्व टैगलाइन का अधिक से अधिक प्रचार करें। साथ ही लोगों को मत का प्रयोग करने के लिए स्वीप एक्टिविटी के तहत लगातार कार्यक्रम करवाए जाएं।

इस बैठक में महेंद्रगढ़ के एआरओ एवं एसडीएम संजीव कुमार, नारनौल के एआरओ एवं एसडीएम जितेंद्र कुमार, अटेली के एआरओ एवं एसडीएम कनीना सुरेंद्र कुमार, नगराधीश मंजीत कुमार, डीआरओ सुशील शर्मा, डीआईओ हरीश शर्मा तथा तहसीलदार चुनाव सुरेंद्र सिंह के अलावा अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।

यह भी पढ़ें : Property Tax : शनिवार व रविवार को खुलेंगे नगर निगम के काउंटर बकायादार शीघ्र अति शीघ्र जमा करवाएं अपना सम्पत्ति कर : अशोक कुमार

यह भी पढ़ें : Municipal Commissioner Ashok Kumar : सिंगल यूज प्लास्टिक की ब्रिकी करने वाले 3 दुकानदारों के किए चालान, 1500 रूपये लगाया जुर्माना : अशोक कुमार, उप निगमायुक्त