कोलकाता। पश्चिम बंगाल मेंआगामी विधानसभा चुनाव से पहले राजनीतिक पार्टियोंकेबीच जुबानी जंग चल रही है। एक ओर टीएमसी की ममता बनर्जी ने अपने तेवर कड़े कर रखे हैं। उधर भाजपा की ओर से भी ममता बनर्जी पर जबरदस्त हमले किए जा रहे हैं। दोनों ही पार्टियां एक दूसरेके आरोपों का र्इंट का जवाब पत्थर से दे रहीं हैं। आज बंगाल की सीएम और टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी ने सीधे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर वार किया। उन्होंने कहा कि ऐसा निर्मम और कठोर प्रधानमंत्री कभी नहीं देखा। इसके अलावा ममता बनर्जी ने भाजपा को राक्षसों की पार्टी भी कह डाला। ममता बनर्जी पश्चिम बंगाल के नंदकुमार इलाके में जनसभा को संबोधित कर रही थीं। भाजपा पर हमला करते हुए ममता ब नर्जी ने कहा कि भाजपा अशांत और आतंकी पार्टी है। उन्होंने भाजपा को भारतीय जोगोनो पार्टी बताया और कहा कि अपने राजनीतिक जीवन में उन्होंने नरेंद्र मोदी जैसा निर्मम और कठोर प्रधानमंत्री कभी नहीं देखा। भातरीय जोगोनो पार्टी कहने का तात्पर्य ममता बनर्जी का बहुत ही खराब से था। दरअसल बंगाली में बेहद खराब चीज को जोगोनो कहा जाता है। उन्होंने कहा कि मैं सात बार सांसद रही और कई प्रधानमंत्रियों को देखा। लेकिन मैंने कभी भी ऐसा कठोर और निर्मम प्रधानमंत्री नहीं देखा। भाजपा राक्षसों, दानवों, रावण, दुर्योधन, दुशासन, अशांत और आतंकी लोगों की पार्टी है। बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी टीएमसी पर जमकर निशाना साधा था और दावा किया था कि पश्चिम बंगाल चुनाव में टीएमसी की करारी हार होने वाली है। वहीं दूसरी ओर ममता बनर्जी ने चुनावों के पहले ही ईवीएम कार्यप्रणाली पर सवाल उठा दिए हैं। हालांकि ईवीएम पर वोटिंग से जीतकर ममता बनर्जीने दस साल पहले सत्ता हासिल की थी।