सूरत। सोमवार को जब श्रीलंका और आॅस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान हुआ तो भारतीय फैंस के बीच खुशी की लहर फैल गई। दरअसल इन दो सीरीज के लिए टीम इंडिया में एक ऐसे खिलाड़ी की वापसी हुई, जिसका इंतजार फैंस पिछले 4 महीने से कर रहे थे। वो खिलाड़ी हैं, जसप्रीत बुमराह, जो कमर में स्ट्रेस फ्रैक्चर की वजह से क्रिकेट के मैदान से दूर रहे। हालांकि अब बुमराह पूरी तरह फिट हो गए हैं और श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज खेलने से पहले वो बुधवार को गुजरात के लिए रणजी मैच खेलने वाले हैं।
जसप्रीत बुमराह सूरत में बुधवार को केरल के खिलाफ खेलते नजर आएंगे। इस मैच के जरिए टीम इंडिया में वापसी से पहले उनकी फिटनेस का आकलन भी होगा। इस मैच में चीफ सेलेक्टर एमएसके प्रसाद भी मौजूद रहेंगे, जो खास तौर पर बुमराह को दोबारा गेंदबाजी करते हुए देखने के लिए सूरत पहुंचे हैं। सिर्फ बुमराह की फिटनेस ही नहीं जसप्रीत बुमराह के बॉलिंग एक्शन पर भी सबकी नजरें होंगी। जसप्रीत बुमराह को उनके अजीब गेंदबाजी एक्शन की वजह से ही स्ट्रेस फ्रैक्चर हुआ था। पूर्व कप्तान कपिल देव और कई दिग्गज गेंदबाज बुमराह के एक्शन को उनके लिए खतरनाक मानते हैं।
जसप्रीत बुमराह को है अपने ही एक्शन से खतरा
दिग्गजों का मानना है कि बुमराह का एक्शन उनकी कमर के लिए खतरा है। माइकल होल्डिंग ने तो यहां तक कह दिया था कि बुमराह को अगर आगे क्रिकेट खेलना है तो उन्हें अपना एक्शन बदलना ही होगा। बुमराह को उनके एक्शन के वजह से ही चोट लगी, हालांकि वो सर्जरी से बच गए लेकिन अब सवाल ये है कि आगे चोट से बचने के लिए बुमराह ने अपने एक्शन में कुछ बदलाव किया होगा? क्या जसप्रीत बुमराह ने टी20 वर्ल्ड कप और दूसरे अहम दौरों और सीरीज में खेलने के लिए अपने एक्शन पर कुछ काम किया है? इस सवाल का जवाब हां भी हो सकता है और ना भी। बुमराह का एक्शन पहले ही जैसा है या नहीं, इस पर अभी साफ तौर पर कुछ नहीं कहा जा सकता क्योंकि चोट से उबरने के बाद बुमराह का गेंदबाजी एक्शन किसी ने नहीं देखा है। बुमराह ने विशाखापत्तनम वनडे से पहले टीम इंडिया के नेट सेशन में गेंदबाजी जरूर की थी लेकिन वहां से उनका कोई वीडियो सामने नहीं आया. अब बुमराह के एक्शन पर बड़ी खबर बुधवार को ही मिलेगी, जब वो केरल के खिलाफ रणजी मैच खेलने उतरेंगे।
बुमराह का एक्शन ही उनको खास बनाता है। बुमराह अपने एक्शन के वजह से ही गेंद को गति दे पाते हैं। बुमराह के हाथ का कोण कुछ इस तरह बनता है कि गेंद बल्लेबाज के लिए अंदर की ओर आती है। अब अगर बुमराह अपने एक्शन को बदल लेते हैं तो उनकी गति भी कम हो सकती है और पिच से उनको मदद मिलनी कम भी हो सकती है।
टीम इंडिया के पूर्व फीजियोथेरेपिस्ट एंड्रयू लीपस ने कहा था कि अगर बुमराह अपना एक्शन बदलते हैं तो उनकी गेंद की धार कम हो सकती है. यही नहीं लीपस ने सलाह दी थी कि जब कोई चारा ना बचे तभी बुमराह को अपना एक्शन बदलना चाहिए।