Avneet Kaur ने करवाई प्लास्टिक सर्जरी? एक्ट्रेस ने अफवाहों पर दिया करारा जवाब
आज समाज, नई दिल्ली: Avneet Kaur: अपनी अपकमिंग फिल्म ‘लव इन वियतनाम’ को लेकर सुर्खियों में रहने वाली अवनीत, इस बार अपनी ट्रांसफॉर्मेशन और प्लास्टिक सर्जरी की अफवाहों को लेकर खबरों में आ चुकी गई हैं। अवनीत ने हाल ही में Hauterrfly को दिए एक इंटरव्यू में प्लास्टिक सर्जरी की अफवाहों पर खुलकर बात की।
अवनीत कौर ने खुद चुप्पी तोड़ते हुए…
क्योंकि सोशल मीडिया पर उनकी लेटेस्ट और बोल्ड तस्वीरों को देखकर कई यूजर्स ने यह अंदाजा लगाना शुरू कर दिया कि उन्होंने प्लास्टिक सर्जरी करवाई है। कुछ लोगों ने यह भी कहा कि उनका लुक अब पहले से बहुत ज्यादा बदल गया है। इन अटकलों पर अब अवनीत कौर ने खुद चुप्पी तोड़ते हुए सच्चाई बताई है।
अब मैं 23 साल की हूं, तो जाहिर है…
उन्होंने कहा— “मुझे लगता है कि मैं कैमरे के सामने ही बड़ी हुई हूं।” “अब भी जब लोग कहते हैं कि ‘ओह, उसने अपने चेहरे पर कुछ करवाया है’ या ‘वह बहुत बदल गई है’, तो यह सुनकर मुझे अजीब लगता है। “जब आपने मुझे पहली बार देखा था, तब मैं सिर्फ 7 या 8 साल की थी। अब मैं 23 साल की हूं, तो जाहिर है कि चेहरे में बदलाव आया ही होगा!”
नेचुरल ग्रोथ और स्किन केयर का नतीजा
जब अवनीत से पूछा गया कि क्या उन्होंने कॉस्मेटिक प्रोसेस या फिलर्स करवाए हैं, तो उन्होंने साफ इनकार किया। इसके अलावा, उन्होंने नाक की सर्जरी या किसी और तरह के बदलाव की अफवाहों को भी पूरी तरह से नकार दिया। अवनीत कौर ने साफ कर दिया है कि उनका लुक नेचुरल ग्रोथ और स्किन केयर का नतीजा है, न कि किसी प्लास्टिक सर्जरी का।
Sub Editor at Indianews.in | Indianewsharyana.com | Aajsamaj.com | Complete knowledge of all Indian political issues, crime and accident story. Along with this, I also have some knowledge of business.