Dictator Kim Jong’s brain dead, Kim Jong fighting to the death after heart surgery: तानाशाह किम जोंग का ब्रेन डेड,  हार्ट सर्जरी के बाद मौत से लड़ रहे किम जोंग 

0
406

नई दिल्ली.  अमेरिकी खूफिया कंपनियों के हवाले से यह दावा किया गयाकी उत्तर कोरिया के तानाशाह शासक किम जोंग उन की दिल की सर्जरी के बाद हालत गंभीर है.कई रिपोर्ट्स तो कहती हैं तो तानाशाह किम जोंग का ब्रेन डेड हो चुका है. खबरों की मानें तो किम जोंग उन की हालत बिगड़ने या मृत्यु के बाद उनकी छोटी बहन किम यो जोंग सत्ता पर काबिज हो सकती हैं. फिलहाल वे अपने भाई की राजनीतिक सलाहकार और अपने देश की महिला आर्मी चीफ भी हैं. हालांकि, किम जोंग उन के बाद उनकी बहन किम यो जोंग का सत्ता में आना आसान नहीं होगा क्योंकि नॉर्थ कोरिया एक पुरुषप्रधान की सोच का देश है और ऐसे में महिला शासक को लेकर जनता के बीच दो फाड़ हो सकती है.रिपोर्ट्स में दावा है कि किम जोंग उन पिछले काफी समय से बीमार चल रहे हैं जिनका इलाज राजधानी प्योंगयांग के बाहर हयांगसान के एक विला में चल रहा है.