आज समाज डिजिटल,धर्मशाला:
राइजिंग स्टार सब एरिया ने अपनी डायमंड जुबली के अवसर पर नौ दिनों का मोटरसाइकिल अभियान शुरू किया। दस सदस्यीय अभियान को मेजर जनरल मनोज तिवारी ने योल (धर्मशाला) से झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अभियान का उदेशय चंबा और लाहौल के दूरदराज के इलाकों में भारतीय सेना के वेटरनस के साथ बातचीत करने का एक प्रयास है।

10 बाइकर्स में एक महिला अधिकारी भी शामिल

बताया जाता है कि इस दस बाइकर्स में से एक महिला अधिकारी भी एक सदस्य के रूप  में शामिल है और इसका उद्देश्य लड़कियों को सशस्त्र बलों में शामिल होने के लिए प्रेरित करना है। गौरबतलव है कि यह अभियान 1092 किलोमीटर की खतरनाक पहाड़ी क्षेत्रों को कवर करेगा जिसमें चंबा जिला का साच पास, पांगी, लाहौल में केलांग, बारालाचा ला, से होकर गुजरेगा और अंत में मनाली में समाप्त होगा, जहां भारतीय सेना द्वारा एक विशाल पूर्व सैनिकों की रैली का आयोजन किया जाएगा।