भारतीय सेना का डायमंड जुबली के अवसर पर नौ दिनों का मोटरसाइकिल अभियान शुरू

0
324
Diamond Jubilee of Indian Army
आज समाज डिजिटल,धर्मशाला:
राइजिंग स्टार सब एरिया ने अपनी डायमंड जुबली के अवसर पर नौ दिनों का मोटरसाइकिल अभियान शुरू किया। दस सदस्यीय अभियान को मेजर जनरल मनोज तिवारी ने योल (धर्मशाला) से झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अभियान का उदेशय चंबा और लाहौल के दूरदराज के इलाकों में भारतीय सेना के वेटरनस के साथ बातचीत करने का एक प्रयास है।

10 बाइकर्स में एक महिला अधिकारी भी शामिल

Diamond Jubilee of Indian Army
बताया जाता है कि इस दस बाइकर्स में से एक महिला अधिकारी भी एक सदस्य के रूप  में शामिल है और इसका उद्देश्य लड़कियों को सशस्त्र बलों में शामिल होने के लिए प्रेरित करना है। गौरबतलव है कि यह अभियान 1092 किलोमीटर की खतरनाक पहाड़ी क्षेत्रों को कवर करेगा जिसमें चंबा जिला का साच पास, पांगी, लाहौल में केलांग, बारालाचा ला, से होकर गुजरेगा और अंत में मनाली में समाप्त होगा, जहां भारतीय सेना द्वारा एक विशाल पूर्व सैनिकों की रैली का आयोजन किया जाएगा।