HERO bikes and scooters become expensive, know about the increased prices …हीरो के बाइक और स्कूटर हुए महंगे, जानें बढ़ी कीमतों के बारे में…

0
663

नई दिल्ली। दो पहिया वाहन से चलने वालेलोगों की जेब पर अब बोझ पड़ने वाला है। दो पहिया वाहन बेचनेवाली कंपनी हीरो मोटोकोर्पने अपनी बाइक और स्कूटरों की कीमत में इजाफा किया है। पहले ही कंपनी ने अपनेवाहनों की कीमत में बढ़ोत्तरी का एलान कर दिया था। हीरो के अलावा बाकि सब दोपहिया कंपनियां भी दाम बढ़ाने का ऐलान कर चुकी हैं। हीरो ने सबसे ज्यादा दाम एक्सट्रीम 160 आर के बढ़ाएं हैं। इस बाइक की दामों में 1900 रुपए की वृद्धि हुई है। इसकी कीमत अब 1,03,900 रुपए हो गई है जो पहले 1,02,000 रुपए थी।हीरो के स्कूटर की रेंज की बात करें तो हीरो ने Pleasure Plus VX मॉडल की कीमत में सबसे ज्यादा इजाफा किया है। ये स्कूटी 1000 रुपए महंगी हुई है। Pleasure Plus VX की कीमत अब 59,950 रुपए हो गई है हो पहले 58,950 रुपए थी।