सीएम नायब सैनी से संभाला कार्यभार
पुलिस ने नायब सैनी को दिया गार्ड आफ आनर
Chandigarh News (आज समाज) चंडीगढ़: मुख्यमंत्री नायब सैनी ने शुक्रवार को सचिवालय पहुंचकर कार्यभार संभाला लिया है। कार्यभार संभालने से पहले हरियाणा पुलिस की एक टुकड़ी ने सीएम नायब सैनी को गार्ड आफ आनर दिया। सीएम पद का कार्यभार संभालने पर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मोहन लाल बडौली ने उन्हें बधाई दी। वहीं अब कुछ समय बाद सीएम नायब सैनी मंत्रीमंडल की बैठक लेंगे। बैठक में विधानसभा सत्र की तारीख को लेकर भी ऐलान हो सकता है। कार्यभार ग्रहण करने पर नायब सैनी ने कहा कि जनता के सेवाक के रूप में उन्होंने आज यह पद संभाला है। सबका साथ,सबका विकास और सबका विश्वास का संकल्प सर्वोपरि है। हरियाणा प्रदेश को सर्वश्रेष्ठ,समृद्ध और आत्मनिर्भर बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। पदभार संभालने के पहला फैसल लेते हुए सीएम सैनी ने कहा कि राज्य के सभी सरकारी अस्पतालों में गंभीर किडनी रोगियों को फ्री डायलिसिस की सुविधा मिलेगी। भविष्य में सभी मेडिकल कॉलेजों में भी इस फ्री सुविधा का लाभ मिलेगा।
अनिल विज को मिला कमरा नंबर 32
वहीं कल नायब सैनी के साथ शपथ लेने वाले मंत्रियों को सचिवालय के आठवें फ्लोर पर आॅफिस अलॉट कर दिए है। अनिल विज को को 32 नंबर कमरा अलॉट हुआ है। मंत्री कृष्ण लाल पंवार को 34, मंत्री राव नरबीर सिंह को 39, विपुल गोयल को 49, मंत्री श्याम सिंह राणा को 47, रणबीर गंगवा को 43-ए, कृष्ण कुमार बेदी को 24, श्रुति चौधरी को 31, आरती राव को 43-सी कमरा हुआ अलॉट हुआ है। राजेश नागर को 9वें फ्लोर पर 30, अरविंद कुमार शर्मा को 5वीं मंजिल पर 40 व मंत्री गौरव गौतम को 9 फ्लोर पर 47 नंबर कमरा अलॉट हुआ है।
यह भी पढ़ें : Lawrence Bishnoi Gang: सलमान को फिर दी जान से मारने की धमकी, 5 करोड़ मांगे