नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:

हरियाणा पुलिस का नारा है सेवा, सुरक्षा और सहयोग और हरियाणा पुलिस ने महेंद्रगढ़ जिले में डायल 112 के तहत जिले के हर थाने में दो ईआरवी तैनात कर रखी है और इस ईआरवी पर तैनात पुलिसकर्मियों का काम होता है 15 मिनट में फरियादी तक पहुंचना। इस समय डायल 112 प्राण रक्षक बनी हुई है। अभी तक कई लोगों की जान बचा चुकी है। डायल 112 की पुलिस टीम ने आज महेंद्रगढ़ क्षेत्र में एक व्यक्ति की जान बचाई जिसने अज्ञात कारणों से अपनी कलाई को काट लिया था।

व्यक्ति को समय पर हॉस्पिटल पहुंचाकर उपचार शुरू करवाया

हरियाणा पुलिस के सेवा सुरक्षा सहयोग के नारे को चरितार्थ करते हुए आज महेंद्रगढ़ क्षेत्र में सूचना मिलने के बाद डायल 112 की गाड़ी इआरवी 0464 पर तैनात एचसी युद्धवीर, कांस्टेबल संजय और एसपीओ विक्रम मौके पर पहुंचे और कलाई काटे हुए व्यक्ति को समय पर हॉस्पिटल पहुंचाकर उपचार शुरू करवाया।

डायल 112 की पुलिस टीम को महेंद्रगढ़ में बस स्टैंड के पास हुड्डा पार्क में हाथ की कलाई काटे हुए व्यक्ति की सूचना मिली। सूचना मिलने के तुरंत बाद ईआरवी 0464 पर तैनात पुलिस की टीम करीब 5 मिनट के अंदर मौके पर पहुंच गई। टीम ने देखा कि युवक ने हाथ की कलाई काटी हुई है और काफी खून बह रहा था। टीम ने देखा कि युवक ने पेट के निचले हिस्से पर भी कट मारा हुआ था। डायल 112 की पुलिस टीम ने तत्परता से कारवाई करते हुए व्यक्ति को गाड़ी में डालकर हॉस्पिटल पहुंचाकर उपचार शुरू करवाया।

112 पर लगे कर्मचारी अपने एरिया में 24 घंटे ड्यूटी करते

बता दें डायल 112 की ईआरवी गाड़ियों पर तैनात पुलिस टीम इससे पहले भी सुसाइड की कोशिश जैसी वारदातों को नाकाम कर चुकी है। पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने बताया कि डायल 112 पर लगे कर्मचारी अपने-अपने एरिया में 24 घंटे ड्यूटी कर रहे हैं तथा आमजन की सुरक्षा के लिए सदैव तत्पर रहते हैं। कोई भी व्यक्ति किसी भी समय मुसीबत आने पर पुलिस सहायता के लिए डायल 112 पर काल करके पुलिस सहायता मांग सकता है। पुलिस शिकायतकर्ता के पास चंद मिनटों में ही पहुंच जाएगी।

ये भी पढ़ें : 26वीं जूनियर नेशनल सपेकटाकरा प्रतियोगिता के लिए हरियाणा टीम का चयन

Connect With Us: Twitter Facebook