डायल 112 की टीम ने दुर्घटना में घायल व्यक्ति और बच्चियों को पहुंचाया हस्पताल

0
257
Dial 112 team took the injured person and girls to the hospital

नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:

पुलिस की इमरजेंसी रिस्पांस एंड सपोर्ट सिस्टम डायल 112 वाहनों पर तैनात कर्मचारी इस सेवा को सफल बनाने के लिए दिन रात ईमानदारी व लगन से ड्यूटी कर रहे हैं। कल शाम सतनाली क्षेत्र में जवाहर नगर से लोहारू रोड पर एक बाईक सवार का एक्सीडेंट हो गया था, जिसके साथ तीन बच्चियां भी थी। जिसकी सूचना राहगीरों ने डायल 112 पर दी, दुर्घटना में घायल की सूचना मिलते ही करीब 7 मिनट में डायल 112 दुर्घटनास्थल पर पहुंची और हादसे में घायल व्यक्ति और बच्चियों को समय पर उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया।

पुलिस की टीम सूचना मिलने के करीब 8 मिनट में घटना स्थल पर पहुंची

डायल 112 गाडी के प्रभारी उप निरीक्षक ईश्वर, सिपाही प्रदीप व एसपीओ महेंद्र की टीम को कल शाम समय करीब 7 बजकर 10 मिनट पर सूचना मिली थी कि डायल 112 पर किसी ने सड़क दुर्घटना में घायल के संबंध में फोन पर सूचित किया। डायल 112 एसईआरसी पंचकूला से मिली सूचना के आधार पर एरिया में मुस्तैदी से तैनात इमरजेंसी रिस्पॉन्स गाड़ी तत्परता से मौका पर पहुंची। ईआरवी नंबर 0476 इनोवा गाड़ी पर तैनात पुलिस की टीम सूचना मिलने के करीब 8 मिनट में घटना स्थल पर पहुंची। ईआरवी की टीम ने हादसे में घायल व्यक्ति को करीब 8 मिनट के अंदर सिविल हॉस्पिटल पहुंचा कर तत्परता से प्राथमिक उपचार शुरू करवाया।

ये भी पढ़े: इंडस पब्लिक स्कूल में फिट इंडिया सप्ताह आयोजित

Connect With Us: Twitter Facebook