Dial 112 Team : डायल 112 की टीम ने व्यक्ति को आत्महत्या करने से बचाया

0
157
Dial 112 Team
Dial 112 Team

Aaj Samaj (आज समाज),Dial 112 Team , नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़ : पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण के नेतृत्व में जिले की डायल 112 पर तैनात कर्मचारी अपने-अपने एरिया में 24 घंटे प्रभावी तरीके से ड्यूटी कर रहे हैं और आमजन की सुरक्षा के लिए सदैव तत्पर हैं। कोई भी व्यक्ति किसी भी समय मुसीबत आने पर पुलिस सहायता के लिए डायल 112 पर काल करके पुलिस सहायता मांग सकता है। पुलिस शिकायतकर्ता के पास चंद मिनटों में पहुंच कर समस्या का समाधान कर रही है। जिले की डायल 112 की टीम ने अपनी जीवनलीला समाप्त करने की कोशिश कर रहे एक व्यक्ति को आत्महत्या करने से रोक लिया।

थाना सदर कनीना क्षेत्र में तैनात डायल 112 की गाड़ी 0468 पर तैनात पुलिस टीम ने एक व्यक्ति को अपनी जीवनलीला समाप्त करने से बचाया है। इस संबंध में रात करीब 11 बजकर 55 मिनट पर डायल 112 की टीम को सूचना मिली। सूचना पर डायल 112 की गाड़ी पर तैनात ईएसआई इंद्रपाल, सिपाही भूपेंद्र और एसपीओ कप्तान की टीम ने कार्रवाई करते व्यक्ति से लगातार संपर्क कर उसका पता लगाया और आत्महत्या करने से पहले ही पकड़ लिया। पुलिस ने स्थानीय व्यक्ति की सहायता से व्यक्ति को आत्महत्या करने से बचा लिया।

जिले में डायल 112 पर तैनात पुलिस कर्मचारियों की टीम कुछ ही मिनटों में मौके पर पहुंच रही है और आमजन के लिए लाभकारी साबित हो रही है। डायल 112 की टीम हरियाणा पुलिस के सेवा, सुरक्षा और सहयोग के स्लोगन को सार्थक कर रही है।

यह भी पढ़ें : Cannes 2023 Updates: कान्स में हरियाणवी डांसिंग क्वीन सपना चौधरी ने बिखेरे जलवे

Connect With Us: Twitter Facebook