करनाल : डायल 112 की गाडी के कर्मचारियों ने किया सराहनीय कार्य, बाईक सहित नहर में गिरे युवक की बचाई जान

0
459

प्रवीण वालिया, करनाल :
थाना तरावडी के क्षेत्र में तैनात डायल 112 की गाडी न0-0437 अपने निर्धारित स्थान बीड नडाना नहर पुल के पास में खडी थी। समय करीब सुबह 11.30 बजे एक बाईक सवार युवक बाईक पर से नियंत्रण खोने के कारण बाईक सहित नहर में गिर गया। जैसे ही नहर के पास खडी डायल 112 की गाडी ने नहर में किसी के गिरने की आवाज सुनी तो उन्होने देखा कि एक बाईक सवार बाईक सहित नहर में गिर गया है। गाडी पर तैनात पुलिस टीम ने बिना देरी किये नहर में गिरे युवक को बचाने व बाहर निकालने के प्रयास शुरू कर दिये। उस लडके को कुछ देर बाद सकुशल बाहर निकाल लिया गया और मोटरसाईकिल को भी रस्से की सहायता से खींचकर बाहर निकाला गया व लडके को एहतियातन प्राथमिक उपचार दिया गया। पूछताछ में लडके ने अपना नाम रोहित वासी कैथल बताया। जिसने बताया कि पुल के पास रास्ते में एक कम्बाईन मशीन खडी थी और उसकी मोटरसाईकिल की रफ्तार ज्यादा थी। कम्बाईन मशीन से बचने के चक्कर में वह अपनी मोटरसाईकिल पर से संतुलन खो बैठा और नहर में जा गिरा। लडके ने मौके पर मौजूद पुलिस टीम का धन्यवाद किया और वंहा से अपने गंतव्य पर चला गया। टीम में तैनात उप निरीक्षक राजपाल, मुख्य सिपाही जीतराम व सिपाही पवन को प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया गया।