समालखा : पाईट कॉलेज में आरएसएसडीआई की देखरेख में डायबिटीज कैंप का आयोजन

0
669

अशोक शर्मा, समालखा :
पाईट कॉलेज में डिपार्टमैंट आफॅ फामेर्सी ने विश्व हृदय दिवस के उपलक्ष में मधुमेह की जागरुकता के लिए ब्लड शुगर जाँच शिविर का आयोजन आरएसएसडीआई के तत्वावधान में सम्पन्न हुआ। पानीपत एवं सोनीपत जिले में पाईट कॉलेज, समालखा इस नि:शुल्क जाँच शिविर का केन्द्र रहा। जिसमें 300 से अधिक डायबिटीज परीक्षण किए गए। इस जाँच शिविर का उद्घाटन पाईट के निदेशक प्रो डॉ शक्ति कुमार के कर कमलों द्वारा सम्पन्न हुआ।इस अवसर पर पाईट प्रबंधन के चेयरमैन हरिओम तायल,चेयरमैन राकेश तायल,सुरेश तायल एवं मेंबर बीओजी शुभम तायल ने इस स्वास्थ्य जागरुकता अभियान की सराहना करते हुए कहा कि हमें सभी फामेर्सी छात्र-छात्राओं को प्रशिक्षित करना चाहिए कि वे स्वास्थ्य संबंधी हर उपयुक्त मदद कर समाज में अपने स्वास्थ्य रक्षा के अहम कर्तव्य का पूर्णत:निर्वाह कर सकें। इस अवसर पर फामेर्सी विभाग के प्राचार्य प्रो.डॉ दीपक भागवत,प्रो बीबी शर्मा,ओपी रनोलिया,डॉ कपिल,गरिमा मित्तल,पलिका सहगल,ओम प्रकाश,विनोद ने इस शिविर में भाग लिया।