Dhoni’s grand Cherokee car only in India: भारत में सिर्फ धोनी के पास ग्रैंड चेरोकी कार

0
254

नई दिल्ली। भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट कर्नल की उपाधि पा चुके पूर्व भारतीय कप्तान एमएस धोनी इस समय टेरिटोरियल आर्मी के साथ जम्मू कश्मीर में ड्यूटी पर हैं। लेकिन, घर पर उनका बेसब्री से इंतजार हो रहा है। वह भी बेहद खास तोहफे के साथ। इस विकेटकीपर बल्लेबाज की वाइफ साक्षी ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की है। तस्वीर एक कार की है, जिसका नाम ग्रैंड चेरोकी है। इस लग्जरी कार की कीमत एक करोड़ रुपये (75 लाख से 1.4 करोड़ रुपये के बीच) बताई जा रही है। साक्षी ने तस्वीर के साथ लिखा- रेड बीस्ट तुम्हारा घर में स्वागत है। माही तुम्हारा खिलौना आखिरकार आ गया। आपकी बहुत याद आ रही। भारत में यह इकलौती कार ग्रैंड चेरोकी है। बता दें कि माही स्पोर्ट्स बाइक और कार के शौकीन माने जाते हैं। उनके पास फेरारी 599 जीटीओ और हमर एचटू सहित कई लग्जरी कारें हैं। धोनी ने टेरिटोरियल आर्मी में काम करने के लिए क्रिकेट से दो महीने का आराम ले रखा है। उन्होंने 30 जुलाई को ड्यूटी संभाली थी और वे 15 अगस्त तक अपनी बटालियन के साथ लेह में रहेंगे। धोनी 106 टेरिटोरियल आर्मी बटालियन पैरा कमांडो यूनिट में तैनात हैं।