Dhoni may retire from ODI cricket soon: Shastri: धोनी वनडे क्रिकेट से जल्द ले सकते हैं संन्यास: शास्त्री

0
288

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के संन्यास की अटकलों के बीच टीम इंडिया के हेड कोच रवि शास्त्री ने इस मुद्दे पर सनसनीखेज बयान दिया है। रवि शास्त्री ने एक टीवी चैनल से बातचीत में संकेत दिए हैं कि महेंद्र सिंह धोनी जल्द ही अपने वनडे करियर को अलविदा कह सकते हैं। हालांकि वह उसके बाद भी टी20 क्रिकेट खेलना जारी रख सकते हैं। धोनी टेस्ट क्रिकेट से पहले ही संन्यास ले चुके हैं। अगर रवि शास्त्री की बात पर यकीन किया जाए तो फिर धोनी आॅस्ट्रेलिया में इसी साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप में भी खेलते नजर आ सकते हैं। पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की संन्यास की अटकलों के बीच भारतीय टीम के मुख्य कोच रवि शास्त्री ने कहा है कि विकेटकीपर बल्लेबाज का टी-20 करियर अभी जिंदा है।
भारतीय टीम के हेड कोच रवि शास्त्री ने एक सवाल के जवाब में कहा कि धोनी लंबे समय से तीनों प्रारूपों में खेल रहे थे। फिर उन्होंने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लिया और अब वह वनडे क्रिकेट भी छोड़ सकते हैं। इसके बाद इस उम्र में वह सिर्फ टी20 क्रिकेट ही खेलना चाहेंगे। इसके लिए उन्हें दोबारा खेलना शुरू करना होगा। महेंद्र सिंह धोनी का टी20 करियर अभी जिंदा है। वह इंडियन प्रीमियर लीग में खेलेंगे। धोनी के बारे में मैं एक बात जानता हूं कि वह खुद को टीम पर कभी नहीं थोपते हैं। अगर उन्हें लगता है कि वह खेलना जारी नहीं रख सकते हैं तो टेस्ट क्रिकेट की तरह ही कह देंगे कि मैं काफी क्रिकेट खेल चुका हूं। लेकिन अगर वह आईपीएल में शानदार प्रदर्शन करते हैं तो फिर वह इस प्रारूप में आगे भी खेलना जारी रख सकते हैं।
रवि शास्त्री के संकेतों को समझा जाए तो फिर साफ है कि महेंद्र सिंह धोनी इस साल अक्टूबर में आॅस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम का हिस्सा होंगे। हालांकि धोनी ने जुलाई 2019 से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट नहीं खेला है, लेकिन उन्होंने संन्यास को लेकर सीधे तौर पर कोई बात नहीं की है। ऐसे में आॅस्ट्रेलिया में उनका अनुभव टीम के काफी काम आ सकता है। इंडियन प्रीमियर लीग में उनके खेलने को भी उनकी वर्ल्ड कप की तैयारियों का ही हिस्सा माना जा रहा है। हालांकि इससे पहले ये देखना दिलचस्प होगा कि धोनी न्यूजीलैंड दौरे के लिए चुनी जाने वाली भारतीय टीम में जगह बना पाते हैं या नहीं।
महेंद्र सिंह धोनी ने टीम इंडिया के लिए 90 टेस्ट मैचों में 38.09 की औसत, 6 शतक व 33 अर्धशतक की बदौलत 4876 रन बनाए हैं। वहीं 350 वनडे में उन्होंने 50.57 की औसत, 10 शतक व 73 अर्धशतकों से 10773 रन बनाए हैं। धोनी के बल्ले से 98 टी20 मैचों में 37.60 की औसत से 1617 रन भी निकले हैं। उन्होंने टेस्ट में 256 कैच व 38 स्टंप किए, जबकि वनडे में 321 कैच और 123 स्टंप किए। वहीं टी20 क्रिकेट में धोनी ने 57 कैच और 34 स्टंप किए।