रांची। क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी के क्रिकेट से संन्यास को लेकर चर्चा आए दिन होती रहती है लेकिन अब धोनी आगे क्या करने वाले हैं यह तो शायद किसी को नहीं पता लेकिन वह टेनिस प्रतियोगिता की तैयारी में लगे हैं। वह जेएससीए स्टेडियम की टेनिस अकादमी में शुरू होने वाली टेनिस प्रतियोगिता की तैयारी कर रहे हैं। यह प्रतियोगिता सात नवंबर से शुरू हो रही है। बता दें कि महेंद्र सिंह धोनी इस प्रतियोगिता के डबल्स वर्ग में पिछले साल के चैंपियन हैं। धोनी ने सुमित कुमार के साथ मिलकर जेएससीए कंट्री क्लब टेनिस के फाइनल में खिताब दिसंबर 2018 में जीता था। गौरतलब है कि फाइनल जीतने के बाद पुरस्कार वितरण समारोह का मुख्य अतिथि भी महेंन्द्र सिंह धोनी को ही बनाया गया था। उन्होंने खिलाड़ियों में पुरस्कार बांटे, आॅटोग्राफ दिए, फोटो खिंचवाई और अपनी ट्रॉफी भी ग्रहण की।
मंगलवार की शाम भी वह अपने सिमलिया स्थित आवास से अपनी कावासाकी बाइक पर सवार होकर जेएससीए स्टेडियम में स्थित टेनिस कोर्ट में पहुंचे और अभ्यास किया। प्रैक्टिस के बाद काफी समय तक कोर्ट के बाहर बैठे। चाय पी और वहां मौजूद लोगों के साथ बात की। बच्चों के साथ फोटो खिंचवाई। धोनी जब भी रांची में रहते हैं, वह जेएससीए में जाकर जिम में पसीना बहाते हैं और रात के समय बिलियर्ड्स खेलते हैं।