मेलबर्न। टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर और कैप्टन कूल के नाम से मशहूर महेंद्र सिंह धोनी को क्रिकेट आॅस्ट्रेलिया ने अपनी वनडे टीम आॅफ द डेकेड का कप्तान चुना है। क्रिकेट आॅस्ट्रेलिया ने इस दशक की अपनी एकदिवसीय टीम का ऐलान किया है और इसमें कुल तीन भारतीय खिलाड़ियों को जगह दी है। धोनी के अलावा इस टीम में विराट कोहली और रोहित शर्मा को भी जगह मिली है।
क्रिकेट आॅस्ट्रेलिया ने धोनी को लेकर कहा, धोनी इस दशक के आखिरी में बल्ले से अच्छी फॉर्म में नहीं रहे, लेकिन वो टीम इंडिया के वनडे में गोल्डन पीरियड का अहम चेहरा रहे हैं। वो 2011 में अपने घर में टीम इंडिया को विश्व कप जिताकर अपनी महानता साबित कर चुके हैं। दाएं हाथ का ये बल्लेबाज टीम इंडिया के लिए शानदार फिनिशर बना। धोनी का औसत 50 से ज्यादा रहा है, जिसमें 49 नॉटआउट पारियां हैं। इसमें से 28 बार ऐसा रहा है कि वो रन का पीछा करते हुए इस दशक में नॉटआउट रहे हैं, जिसमें से भारत महज तीन बार हारा है। इसके अलावा स्टंप्स के पीछे वो इतने तेज रहते हैं कि किसी भी गेंदबाज को निराश नहीं करते।
38 वर्षीय धोनी भारत के लिए 350 वनडे इंटरनेशनल, 90 टेस्ट मैच और 98 टी20 इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं, इस दौरान उन्होंने 829 शिकार बनाए हैं। धोनी दुनिया के इकलौते ऐसे कप्तान हैं, जिन्होंने अपनी अगुवाई में टीम को आईसीसी की तीन ट्रॉफी दिलाई हैं। धोनी की कप्तानी में भारत ने 2007 टी20 वर्ल्ड कप, 2011 वर्ल्ड कप और 2013 आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी जीती है। धोनी फिलहाल क्रिकेट से ब्रेक पर चल रहे हैं। उन्होंने आखिरी इंटरनेशनल मैच 2019 विश्व कप का सेमीफाइनल खेला था। इसके बाद से ही वो टीम से बाहर चल रहे हैं। ऐसी खबरें भी लगातार आ रही हैं कि धोनी जल्द ही इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह सकते हैं।
क्रिकेट आॅस्ट्रेलिया की चुनी दशक की वनडे टीम: रोहित शर्मा, हाशिम अमला, विराट कोहली, एबी डिविलियर्स, शाकिब अल हसन, जोस बटलर, महेंद्र सिंह धोनी, राशिद खान, मिशेल स्टार्क, ट्रेंट बोल्ट, लसिथ मलिंगा।
Sign in
Welcome! Log into your account
Forgot your password? Get help
Password recovery
Recover your password
A password will be e-mailed to you.