Dhoni arrives in Srinagar’s army duty: धोनी पहुंचे श्रीनगर ज्वाइन की आर्मी की ड्यूटी, सोशल मीडिया पर वायरल हुई धोनी की तस्वीर

0
265

नई दिल्ली। अपने बल्ले और अपनी विकेट कीपरिंग के जरिए टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर बने एम.एस.धोनी इन दिनों सेना में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। भारतीय टीम के सफलतम कप्तान रह चुके महेंद्र सिंह धोनी श्रीनगर पहुंचे और भारतीय सेना में अपनी ड्यूटी ज्वाइन कर चुके हैं। सोशल मीडिया पर लेफ्टिनेंट कर्नल महेंद्र सिंह धोनी की यूनिफार्म वाली फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। इस फोटो में वह आर्मी यूनीफॉर्म में हैं उनके हाथ में बैट है। क्षेत्रीय सेना में मानद लेफ्टिनेंट कर्नल महेंद्र सिंह धौनी आतंकवाद प्रभावित दक्षिण कश्मीर में बुधवार को सेना के साथ जुड़ गए। बता दें कि विश्व कप विजेता कप्तान 38 बरस के धौनी के सेना को दो सप्ताह सेवाएं देने के अनुरोध को पिछले सप्ताह सेना मुख्यालय ने मंजूरी दी थी।’ धोनी यहां दो हफ्ते तक सैनिकों का जीवन यापन करेंगे। यहां वो अन्य सैनिकों की तरह गश्त, गार्ड ड्यूटी और बाकी काम करेंगे। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान 15 अगस्त तक 106 टीए बटालियन (पैरा) के साथ रहेंगे।