एच् एस इ बी डिप्लोमा इंजीनियर्स एसोसिएशन के चुनाव में धीरज कंबोज वरिष्ठ उपाध्यक्ष बने

0
250
Dhiraj Kamboj became Senior Vice President in election of HSEB Diploma Engineers Association
Dhiraj Kamboj became Senior Vice President in election of HSEB Diploma Engineers Association

ईशिका ठाकुर, करनाल :
हरियाणा के बिजली संगठनों में अग्रणी संगठन एचएसईबी डिप्लोमा इंजीनियर्स एसोसिएशन की राज्य कार्यकारिणी का चुनाव संपन्न हुआ,जिसमें प्रदेश भर से जूनियर इंजीनियर्स,प्रोन्नत इंजीनियर्स एवं बिलो स्टेटस के सदस्यों ने पूर्ण उत्साह एवं गर्मजोशी से शिरकत की।हरियाणा के बिजली वितरण एवं प्रसारण निगमों से आये सदस्यों की भारी उपस्थिति में चुनाव कार्यक्रम सम्पन्न हुआ,जिसमें चुनाव अधिकारी की भूमिका रिटायर्ड कनिष्ठ अभियंता दिलबाग सिंह ढिल्लों जी, अनिल नंदवानी एवं ओमप्रकाश कड़वासरा ने की इस चुनाव में धीरज कंबोज को वरिष्ठ उपाध्यक्ष चुना गया।

एक सशक्त केंद्रीय परिषद का चयन किया गया है : वरिष्ठ उपाध्यक्ष धीरज कंबोज

प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष धीरज कंबोज ने बताया कि एचएसईबी डिप्लोमा इंजीनियर एसोसिएशन पिछले 6 वर्षों से लगातार जे ई संवर्ग,बिलो स्टेटस संवर्ग एवं प्रोन्नत अधिकारी संवर्ग के हितों के लिए अपनी आवाज बुलंद करती रही है, वह अनेक मौकों पर अनेक जिलों में संगठन ने अपने संघर्षों में स्वर्णिम सफलताएं अर्जित की हैं। उन्होंने कहा की अब 11 दिसंबर को पुनः एक सशक्त केंद्रीय परिषद का चयन किया गया है जोकि संगठन की आगामी संघर्ष की दिशा व दशा को तय करेगा व भाईचारे के हितों की रक्षा करते हुए उनके अधिकार सुनिश्चित करेगा। उन्होंने कहा की जो मुझे संगठन ने जिम्मेवारी सोफ़ी है में उसे बाखूबी से निभाउंगा।

ये भी पढ़ें : रेडक्रास समिति की ओर से पांच दिवसीय जिला स्तरीय जूनियर रेडक्रास कैंप का शुभारंभ

ये भी पढ़ें : परिवार पहचान पत्र बनवाने तथा उसमें सुधार के लिए पहला कैंप आयोजित

Connect With Us: Twitter Facebook