Hisar News: ढेहर का बालाजी-हिसार के लिए स्पेशल ट्रेन 21 जुलाई को 

0
152
ढेहर का बालाजी-हिसार के लिए स्पेशल ट्रेन 21 जुलाई को 
ढेहर का बालाजी-हिसार के लिए स्पेशल ट्रेन 21 जुलाई को 

Hisar News (आज समाज) हिसार: रेलवे द्वारा अतिरिक्त यात्री यातायात को ध्यान में रखते हुए यात्रियों की सुविधा हेतु ढेहर का बालाजी-हिसार (एक तरफा) 1 ट्रिप स्पेशल रेलसेवा का संचालन किया जाएगा। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने बताया कि इस स्पेशल ट्रेन में 17 डिब्बे होंगे। ये ट्रेन 21 जुलाई को हिसार पहुंचेगी। रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशी किरण के अनुसार गाडी संख्या 09703, ढेहर का बालाजी-हिसार स्पेशल (एक तरफा) रेलसेवा 21 जुलाई को ढेहर का बालाजी से शाम 6.10 बजे रवाना होकर मध्यरात्रि 02.05 बजे हिसार पहुॅचेगी।

इन स्टेशन से होकर गुजरेगी स्पेशल ट्रेन

रेलवे अधिकारियों के अनुसार यह रेलसेवा मार्ग में नीन्दड बैनाड, चौमू सामोद, गोविन्दगढ मलिकपुर, रींगस, श्रीमाधोपुर,कावंट, नीमकाथाना, मांवडा, डाबला, निजामपुर, नारनौल, अटेली, कुण्ड, रेवाडी, कोसली, झाडली, चरखी दादरी, भिवानी, भवानी खेडा, हांसी व सतरोड स्टेशनों पर ठहराव करेगी। इस रेलसेवा में 15 द्वितीय साधारण श्रेणी व 02 गार्ड डिब्बों सहित कुल 17 डिब्बे होगें।