Aaj Samaj (आज समाज),पानीपत : 15 साल में तीसरी बार शनिवार को धीरज कपूर ने स्टेशन अधीक्षक का चार्ज संभाल लिया। इससे पहले वह रेलवे के कुरुक्षेत्र ट्रेनिंग ट्रेनिंग स्कूल का चार्ज संभाल रहे थे। पानीपत स्टेशन का पद संभालते के साथ ही वह बोले कि पिछली बार की तरह इस बार भी रेलवे स्टेशन की सूरत संवारने को फोकस किया जाएगा। पानीपत रेलवे स्टेशन की पार्किंग पिछले 3 साल से बंद पड़ी हुई है इसे शुरू करना, माल गोदाम की तरफ फुट ओवर ब्रिज बनवाना, कई ट्रेनों का स्टॉपेज पानीपत में नहीं है, उन्हे शुरू करवाना, एसकेलेटर लगवाना उनकी प्राथमिकता में शामिल है। इसके साथ ही रेलवे को बिजनेस भी भेज देंगे इसके लिए वह उद्योगों से मुलाकात करेंगे। उन्हें जो माल ट्रकों से भेजा जाता है, उसे रेलवे के माध्यम से भिजवाने के लिए प्रेरित करेंगे। उद्यमियों को समझाया जाएगा कि रेलवे से माल भिजवाने पर समय और भाड़ा तो बचेगा ही, साथ में माल सुरक्षित भी पहुंचेगा।
- PM Modi Rewari Visit: हरियाणा को करोड़ों की सौगात, पीएम मोदी ने किया रेवाड़ी एम्स व गुरुग्राम मेट्रो सहित कई प्रोजेक्ट्स का शिलान्यास व उद्घाटन
- Kisan Andolan Today Update: चंडीगढ़ मेें आज बीजेपी नेताओं के घरों का घेराव करेंगे किसान, शंभू बॉर्डर पर तनाव बरकरार
- National Commission for Scheduled Castes Recommends : संदेशखाली मामले पर पश्चिम बंगाल में राष्ट्रपति शासन लगाने की सिफारिश
Connect With Us: Twitter Facebook