धीरज कपूर ने 15 साल में तीसरी बार स्टेशन अधीक्षक का चार्ज संभाला

0
239
Dheeraj Kapoor takes charge as station superintendent for the third time in 15 years

Aaj Samaj (आज समाज),पानीपत : 15 साल में तीसरी बार शनिवार को धीरज कपूर ने स्टेशन अधीक्षक का चार्ज संभाल लिया। इससे पहले वह रेलवे के कुरुक्षेत्र ट्रेनिंग ट्रेनिंग स्कूल का चार्ज संभाल रहे थे। पानीपत स्टेशन का पद संभालते के साथ ही वह बोले कि पिछली बार की तरह इस बार भी रेलवे स्टेशन की सूरत संवारने को फोकस किया जाएगा। पानीपत रेलवे स्टेशन की पार्किंग पिछले 3 साल से बंद पड़ी हुई है इसे शुरू करना, माल गोदाम की तरफ फुट ओवर ब्रिज बनवाना, कई ट्रेनों का स्टॉपेज पानीपत में नहीं है, उन्हे शुरू करवाना, एसकेलेटर  लगवाना उनकी प्राथमिकता में शामिल है। इसके साथ ही रेलवे को बिजनेस भी भेज देंगे इसके लिए वह उद्योगों से मुलाकात करेंगे। उन्हें जो माल ट्रकों से भेजा जाता है, उसे रेलवे के माध्यम से भिजवाने के लिए प्रेरित करेंगे। उद्यमियों को समझाया जाएगा कि रेलवे से माल भिजवाने पर समय और भाड़ा तो बचेगा ही, साथ में माल सुरक्षित भी पहुंचेगा।

Connect With Us: Twitter Facebook