Dharna starts at district headquarters from 15, Haryana to be sealed on 20: Chaudhuni: 15 से जिला मुख्यालयों पर धरने शुरू, 20 को होगा हरियाणा सील : चढूनी

0
404

कुरुक्षेत्र। तीन कृषि अध्यादेशों के खिलाफ प्रदेशभर के किसान एकजुट हैं। जिसको लेकर गुरुवार को किसान पिपली अनाज मंडी में पहुंचे। इस दौरान पुलिस द्वारा लाठीचार्ज भी किया गया। भाकियू प्रदेशाध्यक्ष गुरनाम सिंह चढूनी ने कहा दो टूक शब्दों में कृषि अध्यादेश वापस लेने का सरकार को 10 दिन का अल्टीमेटम दिया गया है। चढूनी ने कहा कि केंद्र सरकार 14 सितंबर तक कृषि अध्यादेश वापस ले। यदि नहीं लिए तो 15 से प्रदेशभर में सभी जिला मुख्यालयों में किसानों का धरना शुरू होगा और सरकार को अध्यादेश देने का दोबारा पांच दिन का समय दिया जाएगा। यदि इसेक बाद भी सरकार नहीं जागी तो 20 सितम्बर को हरियाणा भर को सील कर दिया जाएगा। हर मार्ग पर जाम लगाकर किसान प्रदर्शन करेंगे।