Dharmendra Deol Spotted At A Dental Clinic In Juhu

0
560
Dharmendra Deol Spotted At A Dental Clinic In Juhu

Dharmendra Deol Spotted At A Dental Clinic In Juhu

आज समाज डिजिटल, मुंबई
धर्मेन्द्र हिन्दी सिनेमा के इतिहास में सबसे सफल अभिनेताओं में से एक थे। धर्मेन्द्र, हिंदी फिल्मों में अपनी मजबूत कद काठी और एक्शन के लिए हीमैन के नाम से भी जाने जाते हैं। उनकी 1960 में आई दिल भी तेरा हम भी तेरे पहली फिल्म रही।

अनुपमा, सत्यकाम, बंदनी उनकी यादगार फिल्में रही। लेकिन उनकी सबसे चर्चित भूमिका 1975 में आई फिल्म शोले में वीरू की रही। आज भी उनके चाहने वाले उन्हे इसी नाम से पुकारते है। उन्होने अपने फिल्मी करियर के दौरान सबसे ज्यादा फिल्में अपनी पत्नी हेमा मालिनी के साथ की। धर्मेन्द्र देओल को हाल ही में जुहू में एक डेंटल क्लिनिक के बाहर स्पॉट किया। यंहा देखें सम्बंधित वीडियो

 

Read Also : Happy Birthday Anupam Kher 67 वर्ष के हो गए अनुपम खेर

Read Also : राधे श्याम मूवी एक पावर पैक्ड फिल्म है Radhe Shyam First Evaluation

Connect With Us : Twitter Facebook