आज समाज डिजिटल टीम:
दिलीप कुमार के देहांत का समाचार फिल्म अभिनेताओं को गमगीन कर गया। कई अभिनेताओं का हाल तो ऐसा रहा कि वे कुछ बयान तक नहीं दे पाए। ऐसे ही एक अभिनेता हैं धर्म पाजी यानी धर्मेंंद्र। धर्मेंद्र को उनके बहुत करीबी माना जाता रहा है। आज मीडिया के सामने से जब धर्मेंद्र की गाड़ी गुजरी तो पत्रकारों ने रोक लिया। पत्रकारों के सवाल का जवाब धर्मेंद्र नहीं दे पाए। पत्रकारों के पूछने पर कि दिलीप तो उनके मित्र थे, धर्मेंद्र ने सिर्फ इतना ही कहा कि वे मित्र नहीं मेरे भाई थे। इसके अलावा वे कुछ नहीं बोल पाए, तो मीडिया ने भी उनके दुख को देखते हुए उन्हें जाने दिया।