Aaj Samaj (आज समाज),Dharma E-bike Launched In Babarpur Mandi, पानीपत : बाबरपुर मंडी में गुरुवार को धर्म ई बाइक का मुहूर्त किया गया। जिसमें ब्राह्मण सभा के जिला प्रधान रामरतन शर्मा बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे तथा रिबन काटकर विधिवत रूप से धर्म ई बाइक का शुभारंभ किया। यहां पहुंचने पर प्रधान रतन शर्मा का धर्मबीर कौशिक व अन्यों द्वारा फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया गया। रतन शर्मा ने कहा कि इससे आस-पास के लोगों को ई बाइक खरीदने के लिए दूर नहीं जाना पड़ेगा। वहीं ई बाइक से जहां पर्यावरण सुरक्षित रहेगा वहीं चालकों के धन की बचत भी होगी। धर्म ई बाइक संचालक धर्मबीर कौशिक ने कहा कि उनके शोरूम पर डंकुयैस कंपनी की ई बाइक उपलब्ध है। जिनकी कीमत 45 हजार से शुरू होकर 80 हजार तक है। इस अवसर पर प्रदेश प्रवक्ता एडवोकेट राजेश कौशिक, उपाध्यक्ष राज नारायण, शहरी प्रधान अजय शर्मा, सचिन शर्मा, सूबेदार राजवीर शर्मा आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।