Dharm Bachao Morcha धर्म बचाओ मोर्चा के हस्ताक्षर अभियान में सहयोग

0
813
Dharma Bachao Morcha
Dharma Bachao Morcha

Dharm Bachao Morcha धर्म बचाओ मोर्चा के हस्ताक्षर अभियान में सहयोग

जगदीश, नवांशहर:

Dharm Bachao Morcha : धर्म बचाओ मोर्चा पंजाब के क्षेत्रीय प्रतिनिधि गुलशन कुमार बडयाल ने धर्मांतरण रोकने और सनातन धर्म प्रसार में आम लोगों की हिस्सेदारी बनाने के लिए शुरू किए हस्ताक्षर अभियान में बंगा निवासियों के सहयोग को सराहा है।

प्रधानमंत्री को भेजेंगे मांगपत्र

बंगा के माता शीतला देवी मंदिर प्रांगण में पत्रकारों से बातचीत करते हुए धर्म बचाओ मोर्चा के क्षेत्रीय प्रतिनिधि गुलशन कुमार मंदिर प्रबंधक कमेटी के प्रधान बाबा दविंद्र कोड़ा ने बताया कि धर्मांतरण के खिलाफ धर्म बचाओ मोर्चा सक्रिय भूमिका निभा रहा है। इसके लिए आम लोगों से हस्ताक्षर मुहिम शुरू की गई। धर्म बचाओ मोर्चा  एक करोड हस्ताक्षर कराकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मांग पत्र भेजेगा जिसमें धर्मांतरण को रोकने के लिए कानून बनाने की मांग करेगा।

विदेशी धर्म पहुंचा रहा नुकसान

उन्होंने कहा कि विदेशी धर्म स्थानीय धर्म को नुकसान पहुंचा रहे हैं। सनातन धर्म को बचाने के लिए अब धर्म बचाओ मोर्चा मैदान में हैं। इस मौके पर भारती, विनोद कुमार आनंद, अनिल कुमार, मीनाक्षी देवी और सेजल देवी मौजूद रहे।

Also Read : RSMSSB APRO Recruitment 2022 एपीआरओ पदों पर भर्ती, 14 फरवरी तक आवेदन
Connect With Us : Twitter Facebook