फरीदाबाद। नगला पार्ट-2 के अनंत राम चौक पर भाजपा नेता धर्मवीर भड़ाना जनसंपर्क अभियान के तहत पहुंचे। वहां पर पप्पू मावई के कार्यालय पर उन्होंने स्थानीय लोगों से चर्चा की और वहां की समस्याओं को भली-भांति समझा। इस मौके पर धर्मवीर भड़ाना ने कहा कि अब उनके दुख के दिन खत्म होने वाले हैं बहुत जल्द विधानसभा चुनाव होने हैं और इस विधानसभा चुनाव में फरीदाबाद-86 विधानसभा के अंदर भी कमल खिलेगा और तीसरी बार भाजपा की सरकार बनेगी उन्होंने कहा कि एक-एक समस्या को विधानसभा से खत्म कर दिया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि मौजूदा विधायक के झूठे वादों से विधानसभा की जनता तंग आ चुकी है। इस मौके पर उनके साथ निगम वार्ड नंबर 9 से भाजपा नेता में मैहर चंद्र हरसाना , विनोद  हरसाना,पप्पू मवई अध्यक्ष गुर्जर सभा, राजै बैसला, जीतराम पोसवाल, रवि बैसला, लाला खान, रोहतास, विकल, बिल्लू खटाना, तरुण शर्मा, जाजू भामला, ओमप्रकाश मवई आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें: Hot Weather 18 June 2024: उत्तर भारत में भीषण गर्मी और लू के थपेड़ों से एसी-कूलर भी फेल

Connect With Us : Twitter Facebook