Dharamshala News : धर्मशाला को बनाया जाएगा ग्रीन और क्लीन सिटी

0
160
धर्मशाला को बनाया जाएगा ग्रीन और क्लीन सिटी
धर्मशाला को बनाया जाएगा ग्रीन और क्लीन सिटी

जन सहभागिता होगी सुनिश्चित, पौधों के देखभाल की जिम्मेदारी होगी निर्धारित

Dharamshala News (आज समाज), धर्मशाला। धर्मशाला को   ग्रीन और क्लीन सिटी बनाने के लिए सभी वार्डों में व्यवस्थित तरीके से वृक्षारोपण की मुहिम आरंभ की जाएगी। इस मुहिम में स्थानीय जनप्रतिनिधियों तथा नागरिकों की सहभागिता सुनिश्चित करने का प्लान भी तैयार किया गया है ताकि धर्मशाला को ग्रीन सिटी के रूप में विकसित किया जा सके।

नगर निगम के आयुक्त जफर इकबाल ने कहा कि पौधारोपण के पश्चात पौधों की देखभाल इत्यादि की जिम्मेदारी भी निर्धारित की जाएगी ताकि पौधरोपण अभियान का उददेश्य पूर्ण हो सके। इकबाल ने इस मुहिम में स्वैच्छिक संस्थाओं सहित सभी नागरिकों से बढ़ चढ़ कर भाग लेने का आह्वान भी किया ताकि पर्यावरण संरक्षण की दिशा में आगे बढ़ा जा सके।

नगर निगम के आयुक्त जफर इकबाल ने कहा कि नगर निगम धर्मशाला को स्वच्छ तथा सुंदर शहर बनाने के लिए विशेष कदम उठाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि नगर निगम की ओर से शतप्रतिशत डोर टू डोर कूड़ा उठाया जा रहा है और अब प्लास्टिक अपशिष्ट के पृथकीकरण पर भी विशेष फोक्स किया जा रहा है तथा प्लास्टिक अपशिष्ट के उचित निस्तारण के लिए प्लास्टिक अपशिष्ट प्रोसेसर (पीडब्ल्यूपी के साथ समन्वय स्थापित किया जाएगा ताकि धर्मशाला नगर निगम का सारा प्लास्टिक अपशिष्ट यहां से भेजा जा सके।