Dharamshala News : प्रदेश सरकार किसानों की आर्थिक समृद्धि के लिए प्रतिबद्ध :चन्द्र कुमार

0
141

प्रदेश सरकार किसानों की आर्थिक समृद्धि के लिए प्रतिबद्ध :चन्द्र कुमार

चलवाड़ा में सौर सिंचाई योजना की सैंक्शन-3 के अंतर्गत लगाया गया पहला सौर ऊर्जा संयंत्र

Dharamshala News : आज समाज-धर्मशाला। प्रदेश सरकार किसानों की आर्थिक समृद्धि के लिए प्रतिबद्ध है और इस दिशा में सरकार द्वारा अनेक प्रयास किये जा रहे हैं। प्रदेश में किसानों के खेतों तक पानी पहुंचाने के लिए सिंचाई व्यवस्था को सुदृढ़ किया जा रहा है। ये जानकारी कृषि व पशुपालन मंत्री प्रो.चन्द्र कुमार ने बुधवार को ज्वाली विधानसभा के अंतर्गत आने वाले गांव चलवाड़ा में गोरख सिंह राणा सुपुत्र साधु राम के खेतों में सौर ऊर्जा संचालित वॉटर पंपिंग यूनिट (solar powered water pumping unit) का निरीक्षण करने के उपरांत दी।

कृषि उपमंडल ज्वाली तथा फतेहपुर में सौर सिंचाई योजना की सैंक्शन-3 के अंतर्गत यह पहला सौर ऊर्जा संयंत्र स्थापित किया गया

उन्होने बताया की कृषि उपमंडल ज्वाली तथा फतेहपुर में सौर सिंचाई योजना की सैंक्शन-3 के अंतर्गत यह पहला सौर ऊर्जा संयंत्र स्थापित किया गया है। उन्होंने बताया कि इसकी 10 हॉर्स पावर की क्षमता है तथा 85 प्रतिशत अनुदान सरकार द्वारा दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस तरह के 28 और संयंत्र लगाए जाएंगे जिनकी सहायता से किसान अपने खेतों की सिंचाई तथा घरेलू व कृषि उपकरणों को चलाने हेतु बिजली का उपयोग करने के साथ अतिरिक्त आय अर्जित कर सकते हैं।

पहले से स्थापित उठाऊ सिंचाई योजनाओ के पुनर्निर्माण कार्य किये जा रहे है

उन्होंने बताया कि ज्वाली विधानसभा क्षेत्र में जहां करोड़ों रुपए खर्च कर ट्यूबवेल लगाए जा रहे हैं वहीं पहले से स्थापित उठाऊ सिंचाई योजनाओ के पुनर्निर्माण कार्य भी किये जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि विधानसभा क्षेत्र में सुखाहार मध्यम सिंचाई परियोजना का निर्माण कार्य भी जल्द शुरू किया जाएगा।

प्रदेश सरकार ने राज्य को हरित ऊर्जा राज्य बनाने का जो संकल्प लिया है

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व में प्रदेश सरकार ने राज्य को हरित ऊर्जा राज्य बनाने का जो संकल्प लिया है उसमें भी यह सौर सिंचाई योजना मददगार साबित होगी।

इस अवसर पर उपमंडलीय भू-संरक्षण अधिकारी चंचल राणा तथा अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।