Dharamshala News व्यक्तित्व निर्माण की दिशा में कार्य करें पाठशालाएंः केवल पठानिया

0
165
Dharamshala News Schools should work towards personality development: Kewal Pathania

धर्मशाला। स्कूलों में शिक्षा ग्रहण कर रहे बच्चों को केवल पढ़ाई तक सीमित रखना ही शिक्षण संस्थानों का लक्ष्य नहीं होना चाहिए अपितु उनके समग्र विकास को केंद्र में रखकर संपूर्ण व्यक्तित्व के निर्माण की दिशा में स्कूलों को कार्य करना चाहिए। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला रेहलू के वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में बतौर मुख्यातिथि शिरकत करते हुए क्षेत्र के विधायक व उपमुख्य सचेतक केवल सिंह पठानिया ने यह उद्गार प्रकट किए। उन्होंने कहा कि यही बच्चे आने वाले समय में विभिन्न क्षेत्रों में जाकर समाज और देश का प्रतिनिधित्व करेंगे। कोई स्वरोजगार की दिशा में आगे बढ़ेगा तो कोई कृषि, विज्ञान, कला और सेवा, आदि के क्षेत्र में अपनी प्रतिभा का परिचय देगा।
उन्होने कहा कि देश और समाज को इनकी सेवाओं का लाभ तक होगा जब विभिन्न क्षेत्रों में कार्य करने वाले इन विद्यार्थियों का संपूर्ण व्यक्तित्व प्रभावशाली होगा। उन्होंने कहा कि इसलिए स्कूलां को बच्चों की पढ़ाई के साथ-साथ व्यक्तित्व निर्माण के लिए उनके समग्र विकास पर जोर देना चाहिए। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व में कार्यरत प्रदेश सरकार ने राज्य के स्कूली छात्रों के समग्र विकास को केंद्र में रखकर ही प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में एक अत्याधुनिक डे-बोर्डिंग स्कूल खोलने का निर्णय लिया है। राजीव गांधी डे-बोर्डिंग स्कूलों के माध्यम से सामान्य परिवारों से आने वाले बच्चे भी अब अत्याधुनिक शिक्षा के साथ अन्य गतिविधियों में भी आगे बढ़ सकेंगे।

इस मौके पर उन्होने रेहलू स्कूल में अच्छा प्रदर्शन करने वाले छात्रों को पुरस्कार वितरित कर उन्हें सम्मानित किया। उन्होंने इस अवसर पर विभिन्न प्रतिस्पर्धाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों तथा अन्य गणमान्य लोगों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर विद्यार्थियों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया। विद्यालय के प्रधानाचार्य ऋषु संबयाल ने मुख्यातिथि का स्वागत कर विद्यालय की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की और स्कूल की विभिन्न गतिविधियों बारे जानकारी दी।

उन्होने कहा कि बहुत जल्द स्कूल की स्टेज की छत व चार दिवारी का कार्य शुरू किया जाएगा। उन्होंने कहा कि रेहलू, बलड़ी और दरगेला में लो वोल्टेज की समस्या का हल कर दिया गया है। उन्होंने सुविधा संपन्न लोग से अपील करते हुए कहा कि जिनके नाम पर बिजली के कई मीटर हैं, वे स्वेच्छा से अपनी बिजली सब्सिडी छोड़ने की दिशा में कदम उठाएं और एक मिसाल प्रस्तुत करें।
किडनी ट्रांसप्लांट के लिए की आर्थिक सहायता
उन्होने शाहपुर विधानसभा क्षेत्र के रेहलू के रहने वाले सन्नी शर्मा को किडनी ट्रांसप्लांट के लिए 3 लाख 16 हजार रूपये की सहायता राशि का चेक प्रदान किया। उन्होंने कहा कि सन्नी शर्मा लंबे समय से किडनी की समस्या से जूझ रहे हैं और आने वाले दिनों में टांडा अस्पताल में उनका उपचार होना है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू के मानवीय दृष्टिकोण के चलते सरकार द्वारा यह सहायता राशि उपलब्ध करवाई गई है। केवल ने इस दौरान गत रात लेंटर से गिरे नरेश कुमार के लिए भी 10 हजार की मदद की। उन्होंने इस सबकी मदद के लिये मुख्यमंत्री का धन्यवाद किया।
यह रहे उपस्थित
इस अवसर पर एसडीएम करतार चंद, अधिशासी अभियंता जल शक्ति विभाग अमित डोगरा, अधिशासी अभियंता बिजली विभाग अमित शर्मा, नायब तहसीलदार सुरेंद्र पठानिया, आईटीआई शाहपुर के प्रधानाचार्य चैन सिंह राणा, कनिष्ठ अभियंता लोक निर्माण विभाग अग्नेश, खंड विकास अधिकारी अनिल, वरिष्ठ नेता डीडी शर्मा, पूर्व ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष सुरजीत राणा, रेहलू प्रधान सीमा देवी, उप प्रधान राकेश कुमार, मीडिया सलाहकार विनय ठाकुर, विभिन्न स्कूलों के प्रधानाचार्य, बच्चों के अभिभावक अन्य गणमान्य नागरिक सहित स्कूल स्टाफ तथा बच्चे उपस्थित रहे।

Also Read: Gurugram News : गुरुग्राम में सफाई की तरह टूटी सडक़ों पर भी संज्ञान ले हाईकोर्ट: भारत मदान