गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदेश सरकार की प्राथमिकता, हर विधानसभा क्षेत्र में खुलेगा डे बोर्डिंग स्कूल : संजय रतन
Dharamshala News : आज समाज-धर्मशाला। विधायक ज्वालामुखी संजय रत्न ने आज राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कुटियारा में आयोजित वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह में बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। उन्होंने कहा कि राज्य में शिक्षा प्राप्त कर रहे विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देना राज्य सरकार की प्राथमिकताओं में से एक है। प्रदेश में शिक्षा इंफ्रास्ट्रक्चर को सशक्त करने के उद्देश्य से सरकार ने प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में एक मॉडर्न डे बोर्डिंग स्कूल खोलने की घोषणा की है।
सरकार का प्रथम लक्ष्य शिक्षा का प्रसार करना है और सरकार की प्राथमिकता है कि हर शिक्षण संस्थान में वे सभी मूलभूत सुविधा उपलब्ध हो
उन्होने कहा कि सरकार का प्रथम लक्ष्य शिक्षा का प्रसार करना है और सरकार की प्राथमिकता है कि हर शिक्षण संस्थान में वे सभी मूलभूत सुविधा उपलब्ध हो सके जिसके विद्यार्थी हकदार हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू के प्रयासों से ज्वालामुखी के बानूए दा खूह में डे बोर्डिंग स्कूल खुलने जा रहा है और इसके प्राइमरी विंग का टेंडर भी हो चुका है। उन्होंने कहा कि एक साल के भीतर यह डे बोर्डिंग स्कूल बन कर तैयार हो जाएगा जिससे क्षेत्र के बच्चों को अपने घर के नजदीक ही उत्कृष्ट शैक्षणिक व्यवस्थाएं उपलब्ध हो सकेंगी।
वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह किसी भी संस्थान के लिए महत्वपूर्ण होता है
उन्होने कहा कि वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह किसी भी संस्थान के लिए महत्वपूर्ण होता है क्योंकि इसी दिन स्कूल के प्रधानाचार्य वर्ष भर की रिपोर्ट प्रस्तुत करते है और बच्चों और अध्यापकों की मेहनत दिखाई देती है। उन्होंने कहा कि इससे बच्चों में भी स्वस्थ प्रतिस्पर्धा की भावना जागृत होती है। उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष जब वह पुरस्कार वितरण समारोह में आए थे तो स्कूल प्रशासन द्वारा एनसीसी की मांग की गई थी और सरकार द्वारा उनकी मांग पूरी की गई। इस वर्ष उन्हें एनसीसी की टुकड़ी देख कर प्रसन्नता हुई।
विद्यार्थियों द्वारा देश भक्ति से ओत प्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए
इस दौरान विद्यार्थियों द्वारा देश भक्ति से ओत प्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। स्कूल के प्रधानाचार्य सतीश कुमार द्वारा वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की गई। विधायक ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों को बढ़ावा देने के लिए वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कुटियारा को 21 हजार, प्राथमिक विद्यालय कुटियारा को 5100 रुपए तथा प्राथमिक विद्यालय अप्पर बडोली को 5100 रुपए देने की घोषणा की।
कार्यक्रम में बीडीओ सुरानी अंशु चंदेल, नगर परिषद ज्वालामुखी अध्यक्ष धर्मेद्र शर्मा, सहायक अभियंता जल शक्ति विभाग प्रवीण कुमार, रेंज ऑफिसर इशानी, जिला परिषद सीमा देवी, उपप्रधान ग्राम पंचायत कुटियारा राजिंदर सिंह, पूर्व प्रधान सरिता, एसएमसी सदस्य मोहिंदर सिंह सहित अध्यापक अभिभावक विद्यार्थी उपस्थित रहे।