Dharamshala News : सीयू में चल रहे पांच करोड़ से अधिक के प्रोजेक्ट – प्रो. बंसल

0
232

सीयू में चल रहे पांच करोड़ से अधिक के प्रोजेक्ट – प्रो. बंसल

केंद्रीय विश्वविद्यालय के लिए उपलब्धियों भरा रहा वर्ष 2024

 

Dharamshala News : आज समाज-धर्मशाला। हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय के लिए वित्त वर्ष उपलब्धियों भरा रहा है। एक तरह जहां विश्वविद्यालय को नैक की ग्रेडिंग में ए प्लस मिला, वहीं देश-विदेशों के शैक्षणिक संस्थानों के साथ समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर से विश्वविद्यालय शोध विश्वविद्यालय बनाने की ओर अग्रसर रहा। वित्त वर्ष 23-24 में 20 से अधिक और इस साल दिसंबर तक 9 से अधिक पेटेंट हुए हैं। मौजूदा समय में विश्वविद्यालय में 5 करोड़ से अधिक के 26 से अधिक प्रोजेक्ट चल रहे हैं। पी.एचडी की 78 डिग्री अवार्ड हुईं हैं। 32 से अधिक शैक्षणिक संस्थानों के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर हुए हैं। भारत वर्ष के एक प्रतिनिधिमंडल ने कुलपति प्रो. सत प्रकाश बंसल की अगुवाई में वोल्वरहैम्पटन विश्वविद्यालय इंग्लैंड में 02 अक्‍तूबर से 06 अक्‍तूबर तक इंडियन टूरिज्म एंड हॉस्पिटैलिटी कांग्रेस (प्ज्भ्ब्) के पन्द्रहवें अधिवेशन में भाग लिया।

विश्वविद्यालय को वाइब्रेंट इंडिया एक्सपो 2024 में उच्च शिक्षा श्रेणी में प्रथम स्थान मिला

कुलपति ने अपने लंदन दौरे के दौरान इंडिया नॉलेज कंसोर्टियम की ओर से लंदन के प्रतिष्ठित किंग्स कॉलेज में आयोजित एक संगोष्ठी के दौरान मौजूद शिक्षकों, भारतीय मूल के विद्यार्थियों और ब्रिटिश मूल के विद्यार्थियों को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने आक्सफोर्ड विश्वविद्यालय और कैंब्रिज विश्वविद्यालय का दौरा किया। कुलपति प्रो. सत प्रकाश बंसल के अनुसार यह साल विवि के लिए उपलब्धियों भरा रहा है। अभी हाल ही में विश्वविद्यालय को वाइब्रेंट इंडिया एक्सपो 2024 में उच्च शिक्षा श्रेणी में प्रथम स्थान मिला ।

विवि को बेंचमार्क यूनिवर्सिटी फॉर रिसर्च पुरस्कार से सम्मानित किया गया

विवि को बेंचमार्क यूनिवर्सिटी फॉर रिसर्च पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। विश्वविद्यालय की सांविधिक बैठकों ‘अकादमिक परिषद, कार्यकरिणी परिषद, वित्त समिति, विश्वविद्यालय कोर्ट’ एवं अन्य महत्वूर्ण बैठकों में होने वाली कार्रवाई अब पेपरलैस होगी। विश्वविद्यालय की 38वीं अकादमिक परिषद की बैठक में यह फैसला लिया गया है। भारत सरकार ने समर्थ पोर्टल के 44 मोड्य़ूलस को लागू करने के निर्देश दिए हैं। जिसमें से विवि ने 41 लागू कर दिए हैं।

सीयू और इंडियाना यूनिवर्सिटी ऑफ पेनसिल्वेनिया के बीच हुए समझौते के अनुसार जल्द ही एमबीए (इंटरनेशनल) संयुक्त डिग्री कार्यक्रम और संयुक्त प्रकाशन शुरू करने जा रहे

वहीं सीयू और इंडियाना यूनिवर्सिटी ऑफ पेनसिल्वेनिया के बीच हुए समझौते के अनुसार जल्द ही एमबीए (इंटरनेशनल) संयुक्त डिग्री कार्यक्रम और संयुक्त प्रकाशन शुरू करने जा रहे हैं। अपने दो दिवसीय दौरे के दौरान इंडियाना यूनिवर्सिटी ऑफ पेनसिल्वेनिया के चार सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने केंद्रीय विश्वविद्यालय में कुलपति प्रो. एस.पी बंसल की अध्यक्षता में विश्वविद्यालय के साथ आयोजित मैराथन बैठक कर इस संबंध में चर्चा कर प्रक्रिया को अंतिम रूप दिया। सीयू और सूचना एवं पुस्तकालय नेटवर्क (इनफ्लिबनेट) केन्द्र, गांधीनगर के बीच, सीयू और सभ्यता अध्ययन केंद्र दिल्ली और सीयू और डॉक्टर हरिसिंह गौर विश्वविद्यालय, सागर-(म.प्र.) के बीच, हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय के छात्रों और प्रतिनिधियों के लिए आईआरसीटीसी समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर हुए। वहीं भारतीय विश्वविद्यालय संघ, काठमांडू विश्वविद्यालय के सहयोग से “भारत-नेपाल उच्च शिक्षा शिखर सम्मेलन” में विवि के प्रतिनिधिमंडल ने शिरकत की।

विश्वविद्यालय का सातवां दीक्षान्त समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में भारत के माननीय राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु जी विशेष रूप से उपस्थित रहे

उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय का सातवां दीक्षान्त समारोह में जो 06 मई ,2024 को भव्यता के साथ सम्पन्न हुआ। इस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में भारत के माननीय राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु जी विशेष रूप से उपस्थित रहे। इस समारोह में राष्ट्रपति ने अपने कर कमलों से पीएच-डी.,एम.फिल, स्वर्ण पदक, स्नातकोत्तर, स्नातक प्राप्त छात्र / छात्राओं तथा शोधार्थियों को उपाधि से अलंकृत किया द्य हिमाचल प्रदेश केन्द्रीय विश्वविद्यालय प्रवेश और नौकरियों के लिए सम्पूर्ण रूप से पारदर्शी रहा है, इसके लिए ऑनलाइन आवेदन आमन्त्रित करता है। प्रवेश की प्रक्रिया सीयूईटीके समर्थ पोर्टल के माध्यम से संचालित की जाती है। अपने लक्ष्यों के प्रति निष्ठावान है तथा राष्ट्रशिक्षा नीति NEEP -2020 के क्रियान्वयन के लिए अग्रदूत है।

राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत हम निर्धारित पाठ्यक्रम को द्विभाषी ( अंग्रेजी व हिन्दी) संचालित कर रहे हैं

मुझे हर्ष है कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत हम निर्धारित पाठ्यक्रम को द्विभाषी (अंग्रेजी व हिन्दी) संचालित कर रहे हैं। छात्रों के लिए खेलों का विशेष महत्त्व होता है, हिमाचल प्रदेश केन्द्रीय विश्वविद्यालय इस दिशा में भी अग्रणी भूमिका में है।  अखिल भारतीय अन्तर राष्ट्रीय महिला भारोत्तोलन प्रतियोगिता का सफलतम आयोजन इसका साक्षात् प्रमाण है NAAC द्वारा विश्वविद्यालय को 3.42 के CGPA के साथ A+ ग्रेड के साथ मान्यता प्रदान की गई है । अपनी शैक्षिक यात्रा का एक और स्वर्णिम क़दम काठमांडू शिखर सम्मेलन (14-16 फ़रवरी, 2024) रहा जो ज्ञान की अजस्र वेगमयी धारा द्वारा विश्वविद्यालय के दृष्टिपत्र के साथ एक अलग आभा में आलोकित हुआ, विश्‍वविद्यालय के 100 से अधिक विद्यार्थियों-शोधार्थियों ने अगस्‍त-सितंबर, 2024 में यूजीसी जेआरएफ/नेट/पीएचडी प्रवेश पात्रता परीक्षा में परचम लहराया है।

प्रो. सत प्रकाश बंसल बने गवर्निंग काउंसिल के सदस्य

प्रो. सत प्रकाश बंसल को भारतीय विश्वविद्यालय संघ की ओर से उत्तर क्षेत्र में कुलपतियों को वरिष्ठता के आधार पर दो वर्षों के लिए गवर्निंग काउंसिल (शासकीय परिषद्) के सदस्य के रूप में चुना गया है। विश्वविद्यालय के 30 से अधिक संकाय सदस्यों को विभिन्न क्षेत्रों में अवार्ड हासिल हुए।

केंद्रीय विश्वविद्यालय में भरे जा रहे हैं रिक्त पद

विश्वविद्यालय अनुदान आयोग ने विश्वविद्यालय को 220 संकाय सदस्य स्वीकृत किए हैं, जिसके अन्तर्गत 32 प्रोफेसर, 61 एसोसिएट प्रोफेसर,और 127 असिस्टेंट प्रोफेसर का अनुपात सम्मिलित किया गया है द्य इसी चयन प्रक्रिया के अन्तर्गत 18 प्रोफेसर, 44 एसोसिएट प्रोफेसर और 112 असिस्टेंट प्रोफेसर नियमित रूप में अपनी सेवाएं प्रदान कर रहे हैं द्य शेष रिक्त पदों को भरने की प्रक्रिया तीव्रगति से सम्पन्नता की ओर अग्रसर है द्य प्रशासनिक और शिक्षकेतर संवर्ग में समूह -। के अन्तर्गत 21, समूह -B के अन्तर्गत 32 समूह – C के अन्तर्गत-75 पदों की सृजन स्वीकृति वित्त परिषद् और कार्यकारिणी परिषद् द्वारा प्राप्त हो चुकी है इस प्रक्रिया की सहमति विश्ववविद्यालय अनुदान आयोग से भी प्राप्त हुई हैं। कुलसचिव और वित्त अधिकारी के पद सांविधिक स्थान रखते हैं। शिक्षकेतर कमचारियों के जो पद भरे गये हैं उनमें समूह -। के अंतर्गत -16,समूह -B के अंतर्गत -14, समूह -C के अंतर्गत 41 पद 31-03-2024 तक नियमित रूप में भरे गये हैं।

शेष रिक्त पदों को भरने के लिए विश्ववविद्यालय अनुदान आयोग द्वारा NTA को अधिकृत करके उक्त चयन प्रक्रिया को परीक्षा के माध्यम से पूर्ण करने का निर्णय लिया गया है, वहीं शैक्षणिक सत्र 2023-24 के अन्तर्गत स्नातक स्तर में 82, परास्नातक स्तर में 765, पीएच-डी में 101 (कुल संख्या 948) अपनी शिक्षापरक/शोधपरक यात्रा राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2024 के अन्तर्गत तय कर रहे हैं।