• पैराग्लाइडिंग वर्ल्ड कप 2024
  • प्रतियोगिता के पहले दिन अमेरिका के आस्टिन काक्स 1000 अंक लेकर पुरूष वर्ग में आगे
  • महिला वर्ग में पौलेंड की जोआना कोकाट 724.8 अंक लेकर आगे

बीड़ (कांगड़ा)-आज समाज । बिलिंग में आयोजित किया जा रहे पैराग्लाइडिंग वर्ल्ड कप 2024 के पहले दिन प्रतिभागियों को एरियल डिस्टेंस के अनुसार 68 किलोमीटर और लोकेशन के अनुसार 93 किलोमीटर का डिस्टेंस दिया गया था।

प्रतिभागियों को बिलिंग से संसाल तक 5 किलोमीटर का संसाल से घटासनी तक का 11 किलोमीटर का घटासनी से कंदवारी का 26 किलोमीटर का कंदवारी से चेना पास का 25 किलोमीटर चेना पास से एहजू का 5 किलोमीटर और एहजू से लैंडिंग साइट का 3 किलोमीटर का लक्ष्य दिया गया था

प्रतियोगिता के पहले दिन 23 देश के 72 प्रतिभागियों ने उड़ान भरी।

प्रतियोगिता के पहले दिन अमेरिका के आस्टिन काक्स 1000 अंक लेकर पुरूष वर्ग में प्रथम रहे जबकि महिला वर्ग में पौलेंड की जोआना कोकाट 724.8 अंक लेकर प्रथम रही।

प्रतियोगिता के पहले दिन के परिणाम

पुरूष वर्ग

प्रथम-अमेरिका के आस्टिन काक्स 1000 अंक,
द्वितीय-पौलेंड के डोमिनिक कपिका 861.4 अंक,
तृतीय- हंगरी के बेन्स हलास्ज

महिला वर्ग

प्रथम- पौलेंड की जोआना कोकाट 724.8 अंक,
द्वितीय-ब्राजील की मरीना ओलेक्सिना 372.6 अंक,
तृतीय-जर्मनी की डारिया एल्टेकोव 370.5 अंक