Dharamshala News : हिमाचल प्रदेश केन्द्रीय विश्वविद्यालय और वोल्वरहम्पटन विश्वविद्यालय इंग्लैंड के बीच समझौता ज्ञापन हुआ

0
212
  • हिमाचल प्रदेश केन्द्रीय विश्वविद्यालय और वोल्वरहम्पटन विश्वविद्यालय इंग्लैंड के बीच समझौता ज्ञापन हुआ
  • शिक्षण और अध्यापन के साथ साथ शोध की समझ को भी विकसित करने में अहम भूमिका का
  • वोल्वरहम्पटन विश्वविद्यालय इंग्लैंड के साथ शैक्षणिक संधि होना पूरे हिमाचल के लिए गर्व का विषय -कुलपति प्रो0 सत प्रकाश बंसल

(Dharamshala News) आज समाज-धर्मशाला। हिमाचल प्रदेश केन्द्रीय विश्वविद्यालय (cuhp) का एक प्रतिनिधिमंडल कुलपति प्रो0 सत प्रकाश बंसल (Vice Chancellor Prof. Sat Prakash Bansal) की अगुवाई में वोल्वरहम्पटन विश्वविद्यालय इंग्लैंड में 02 अक्तूबर से 06 अक्तूबर तक इंडियन टूरिज्म एंड हॉस्पिटैलिटी कांग्रेस (ITHC) के पन्द्रहवें अधिवेशन में भाग ले रहा है।

इस अधिवेशन का इस वर्ष का मुख्य विषय ’’पर्यटन और आतिथ्य व्यवसाय में परिवर्तन: प्रौद्योगिकी और स्थिरता का अंगीकरण’’ रखा गया है।

इस अधिवेशन में पर्यटन और आतिथ्य व्यवसाय के विभिन्न आयामों पर सार्थक चर्चा की जाएगी और साथ ही पर्यटन में प्रौद्योगिकी और स्थिरता के पहलुओं पर भी विचार विमर्श किया जाएगा।

इस अधिवेशन की जानकारी देते हुए कुलपति प्रो0 सत प्रकाश बंसल ने कहा कि पर्यटन और आतिथ्य उद्योग तकनीकी नवाचार और स्थिरता की अनिवार्यता की दोहरी ताकतों द्वारा संचालित एक गहन परिवर्तन से गुजर रहा है।

यह विकास यात्रा, आवास और सेवाओं के परिदृश्य को नया आकार दे रहा है, जिससे पारंपरिक व्यवसाय मॉडल और प्रथाओं पर पुनर्विचार की आवश्यकता हो रही है। इन परिवर्तनों को अपनाना केवल एक विकल्प नहीं है बल्कि तेजी से विकसित हो रहे बाजार में प्रतिस्पर्धी और प्रासंगिक बने रहने के लिए एक आवश्यकता है, इसीलिए इंडियन टूरिज्म एंड हॉस्पिटैलिटी कांग्रेस (ITHC) के पन्द्रहवें अधिवेशन में इस विषय को प्रखरता से उठाया गया है।

उन्होंने कहा कि प्रौद्योगिकी और स्थिरता के माध्यम से पर्यटन और आतिथ्य उद्योग का परिवर्तन एक बहुआयामी प्रक्रिया है जिसके लिए समग्र दृष्टिकोण की आवश्यकता होती है।

तकनीकी प्रगति का लाभ उठाकर और टिकाऊ प्रथाओं के लिए प्रतिबद्ध होकर, व्यवसाय न केवल अपनी परिचालन दक्षता और ग्राहक संतुष्टि बढ़ा सकते हैं बल्कि हमारे ग्रह के संरक्षण में भी योगदान दे सकते हैं। गौरतलब रहे कि कुलपति सत प्रकाश बंसल इंडियन टूरिज्म एंड हॉस्पिटैलिटी कांग्रेस (ITHC ) के राष्ट्रीय अध्यक्ष भी हैं।

कुलपति प्रो0 सत प्रकाश बंसल ने बताया कि केंद्रीय विश्वविद्यालय हिमाचल प्रदेश ने इस अधिवेशन के दौरान आज आयोजित हुए कुलपति शीर्ष समिति की बैठक में वोल्वरहम्पटन विश्वविद्यालय इंग्लैंड के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये हैं जिससे केन्द्रीय विश्वविद्यालय हिमाचल प्रदेश और वोल्वरहम्पटन विश्वविद्यालय, इंग्लैंड के अनेक विद्यार्थियों, शोधार्थियों और शिक्षकों को लाभ मिलेगा।

इस हताक्षर समझौते कार्यक्रम में वोल्वरहम्पटन विश्वविद्यालय इंग्लैंड के कुलपति प्रो. इब्राहिम अदिया (Vice Chancellor of the University of Wolverhampton, England, Prof. Ibrahim Adia) और हिमाचल प्रदेश केन्द्रीय विश्वविद्यालय के कुलपति आचार्य सत प्रकाश बंसल के साथ वोल्वरहम्पटन विश्वविद्यालय इंग्लैंड आर्ट्स बिजनस और सोशल साइंस के अधिष्ठाता प्रो. क्लेयर र्चोफिएल्द, आर्ट्स बिजनस और सामाजिक विज्ञान विभाग के सह अधिष्ठाता प्रो. महाराज विजय रेड्डी और यात्रा एवं आतिथ्य प्रबंधन स्कूल के अधिष्ठाता एवं कुलसचिव प्रो. डा0 सुमन शर्मा (Dean and Registrar of the School of Travel and Hospitality Management, Prof. Dr. Suman Sharma), हिमाचल प्रदेश केन्द्रीय विश्वविद्यालय के शैक्षणिक सहयोग के निदेशक प्रो. संदीप कुलश्रेष्ठ उपस्थित रहे।

उन्होंने इस समझौता ज्ञापन के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि यह समझौता दोनों विश्वविद्यालयों में शिक्षण और अध्यापन के साथ साथ शोध की समझ को भी विकसित करने में अहम भूमिका का निर्वहन करेगा।

इस समझौते के साथ ही दोनों विश्वविद्यालयों के मध्य संकाय विनिमय व छात्र विनिमय जैसे नए कार्यक्रमों का सूत्रपात होगा।

इस पन्द्रहवें अधिवेशन में 02 अक्तूबर से 06 अक्तूबर तक विभिन्न विषयों पर सत्र का संचालन किया जाएगा,
जिनमें सतत पर्यटन प्रथाओं में नवाचार, आतिथ्य प्रबंधन में प्रौद्योगिकी संचालित नवाचार, नीतिगत ढाँचे और सतत पर्यटन विकास की परिकल्पना इत्यादि विषयों पर चर्चा और परिचर्चा की जाएगी।

इस अधिवेशन में हिमाचल प्रदेश केन्द्रीय विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 सत प्रकाश बंसल, कुलसचिव एवं पर्यटन, यात्रा एवं आतिथ्य प्रबंधन स्कूल के अधिष्ठाता प्रो. डा0 सुमन शर्मा, हिमाचल प्रदेश केन्द्रीय विश्वविद्यालय के शैक्षणिक सहयोग के निदेशक प्रो. संदीप कुलश्रेष्ठ भाग ले रहें हैं।