सीएम के शीतकालीन प्रवास के दौरान कांगड़ा मिलेगी करोड़ों की सौगात
Dharamshala News : आज समाज-धर्मशाला। मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खु का वीरवार 16 जनवरी से कांगड़ा जिला में शीतकालीन प्रवास आरंभ होगा। यह जानकारी उपायुक्त हेमराज बैरवा ने दी और बताया कि वीरवार 16 जनवरी को मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खु दोपहर 2ः50 बजे साई हेलिपेड पर पहुंचेंगे इसके उपरांत मिनी सचिवालय में समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करेंगे। रात्रि ठहराव परिधि गृह धर्मशाला में रहेगा।
3 करोड़ 16 लाख 18 हजार की लागत से निर्मित जिला परिषद भवन तथा मीटिंग हॉल का शुभारंभ करेंगे
17 जनवरी को धर्मशाला में 3 करोड़ 16 लाख 18 हजार की लागत से निर्मित जिला परिषद भवन तथा मीटिंग हॉल का शुभारंभ करेंगे। उसके बाद पुलिस लाइन में महिला पुलिस थाना का शुभारंभ किया जाएगा, साथ ही स्टेडियम रोड पर 3 करोड़ 40 लाख की लागत से निर्मित होने वाले धौलाधार फूड स्टीट मार्किट का शिलान्यास किया जाएगा। उसके बाद मुख्यमंत्री द्वारा मैकलोडगंज में 3 करोड़ 42 लाख की लागत से निर्मित क्षेत्रीय पर्वतारोहण केंद्र के हॉस्टल का शुभारंभ किया जाएगा। दोपहर को उपरली कंड में चार करोड़ 74 लाख की लागत से निर्मित सोलर प्लांट का शुभारंभ किया जाएगा, इसके उपरांत मिनी सचिवालय में लोगों की समस्याएं सुनेंगे। रात्रि ठहराव धर्मशाला परिधि गृह में रहेगा।
वन्य प्राणी सूचना केंद्र का शुभारंभ करेंगे
मुख्यमंत्री 18 जनवरी को प्रातः नगरोटा सूरियां में वन्य प्राणी सूचना केंद्र का शुभारंभ करेंगे, इसके बाद जरोट में 86 करोड़ 34 लाख की लागत से गज खड्ड पर निर्मित होने वाले पुल का शिलान्यास करेंगे। दोपहर को थानगर में 5 करोड़ की लागत से निर्मित होने वाले राजीव गांधी डे बोर्डिंग स्कूल के भवन का शिलान्यास करेंगे, साथ ही ज्वाली में 1576 लाख की लागत से निर्मित अर्बन वाटर सप्लाई स्कीम का उद्घाटन किया जाएगा। इसके साथ ही 3654 लाख की लागत से निर्मित होने वाली नगरोटा सूरियां सीवरेज स्कीम की आधारशिला रखी जाएगी इसके उपरांत मुख्यमंत्री जनसभा को संबोधित करेंगे। रात्रि ठहराव जल शक्ति विभाग के विश्राम गृह में रहेगा।
205 लाख की लागत से निर्मित जिला फोरेंसिक लैब का शुभारंभ करेंगे
19 जनवरी को मुख्यमंत्री प्रातः नुरपुर में 205 लाख की लागत से निर्मित जिला फोरेंसिक लैब का शुभारंभ करेंगे साथ ही दर्द नाला से दमोह लिंक रोड, खज्जियां हार लिंक रोड तथा विद्युत विभाग की उपमंडलीय भवन का लोकार्पण भी करेगें। इसके साथ ही 1391 लाख की लागत से निर्मित होने वाले नुरपुर एसपी आफिस के प्रशासनिक भवन, 86 लाख की लागत से निर्मित होने वाले गरेली खड्ड पुल तथा 300 लाख की लागत से निर्मित कंडवाल सीनियर सेकेंडरी स्कूल की बिल्डिंग का भूमि पूजन किया जाएगा। इसके उपरांत मुख्यमंत्री जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके उपरांत मुख्यमंत्री मनाली प्रवास के लिए रवाना होंगे। मुख्यमंत्री 20 जनवरी को सांय चार बजे धर्मशाला पहुंचेंगे रात्रि ठहराव सर्किट हाउस में रहेगा।
60 करोड़ की लागत से निर्मित होने वाली सीवरेज स्कीम का शिलान्यास करेंगे
21 जनवरी को मटौर में मेला ग्राउंड में 60 करोड़ की लागत से निर्मित होने वाली सीवरेज स्कीम का शिलान्यास करेंगे, इसके साथ ही 5 करोड़ की लागत से उठाउ पेयजल योजना के संवर्धन के कार्य का शिलान्यास करने के उपरांत जनसभा को संबोधित किया जाएगा।
225 करोड़ की लागत से मिल्क प्रोसेसिंग प्लांट ढगवार का शिलान्यास करेंगे
24 जनवरी को प्रातः 225 करोड़ की लागत से मिल्क प्रोसेसिंग प्लांट ढगवार का शिलान्यास करने के उपरांत दाड़ी में जनसभा को संबोधित करेंगे।
बैजनाथ में राज्य स्तरीय पूर्ण राज्यत्व दिवस में बतौर मुख्यातिथि शिरकत करेंगे
25 जनवरी को बैजनाथ में राज्य स्तरीय पूर्ण राज्यत्व दिवस में बतौर मुख्यातिथि शिरकत करेंगे। इसके बाद मुख्यमंत्री शिमला प्रस्थान करेगें।