Dharamshala News छात्रों को किताबों के साथ बहुआयामी गतिविधियों में सक्रिय रहना जरूरी : यादविंद्र गोमा 

0
455
Dharamshala News It is important for students to be active in multidimensional activities along with books
धर्मशाला। वर्तमान परिदृश्य को देखते हुए विद्यार्थियों को किताबों के साथ अन्य गतिविधियों में सक्रिय रहना चाहिए ताकि उनका सर्वांगीण विकास हो सके। ये शब्द आयुष युवा सेवाएं एवं खेल मंत्री यादविंद्र गोमा ने रविवार को जयसिंहपुर निर्वाचन क्षेत्र के धार पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल कैलाशपुर के वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में बतौर मुख्यातिथि कहे।
उन्होने स्कूल द्वारा शैक्षणिक एवं अन्य गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर छात्रों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि किसी भी संस्थान के लिए वार्षिक उत्सव वर्षभर के दौरान अर्जित उपलब्धियों को सम्मानित करने का अवसर होता है। इसके आयोजन से छात्रों में प्रतिस्पर्धा की भावना के साथ उनको प्रतिभा दिखाने का अवसर प्राप्त होने के साथ और बेहतर प्रदर्शन करने के लिए प्रोत्साहन भी मिलता।
उन्होंने कहा कि यह स्कूल काफी वर्षों से  बच्चों को शिक्षा प्रदान कर रहा है। उन्होंने स्कूल प्रबंधन और अध्यापकों को बच्चों द्वारा विभिन्न गतिविधियों में किए गए उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए बधाई भी दी। उन्होंने कहा कि वर्तमान दौर में मोबाइल फोन का इस्तेमाल प्रत्येक व्यक्ति कर रहा है। उन्होंने बच्चों के अभिभावकों को बच्चों द्वारा मोबाइल का सदुपयोग करने और नशे से दूर रहने के लिए जागरूक करने को कहा। उन्होंने कहा कि युवा वर्ग का सामाजिक उत्थान के लिए महत्वपूर्ण योगदान रहता है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार नशे के खिलाफ और लोगों को नशे के दुष्प्रभाव के प्रति जागरूक करने के लिए आवश्यक कदम उठा रही है। उन्होंने लोगों से भी आह्वान किया कि समाज को नशे से बचाने के सभी के सक्रिय सहयोग की आवश्यकता है।
उन्होने कहा कि विधानसभा क्षेत्र जयसिंहपुर के लोगों की सामाजिक और सामूहिक मांगों को पूर्ण करने के लिए पूर्ण सामर्थ्य  से प्रयासरत है।
उन्होंने कहा कि धार क्षेत्र में राजकीय औद्योगिक संस्थान खोलने के लिए वे वचनबद्ध है और सरकारी औपचारिकतायें पूर्ण होते ही यहां पर युवाओं के लिए तकनीकी शिक्षा की सुविधा उपलब्ध करवा दी जाएगी।
इस अवसर पर स्कूल के विद्यार्थियों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर खूब समां बांधा।
उन्होने स्कूल के सांस्कृतिक गतिविधियों को बढ़ाने के लिए 21 हजार की धनराशि देने की घोषणा की। उन्होने वर्ष भर शैक्षणिक, सांस्कृतिक और खेल गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत भी किया। स्कूल के प्रबंध निर्देशक एवं  प्रधानाचार्य सुनील मैहरा ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया और स्कूल की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की।
इस अवसर पर खंड विकास अधिकारी सिकंदर, ग्राम पंचायत कैलाशपुर प्रधान ध्यानचंद, विभिन्न पंचायतों के प्रतिनिधि, विभिन्न विभागों के अधिकारी सहित स्कूल  के अध्यापक और  स्कूल के विद्यार्थी मौजूद रहे।