(Dharamshala News) आज समाज- धर्मशाला । धर्मशाला के समीप नरवाणा स्थित पैराग्लाइडिंग साइट में शनिवार को धौलाधार पैराग्लाइडिंग एक्यूरेसी कप इंडिया-2024 (कैटागिरी-2) का शुभारंभ हुआ, इस प्रतियोगिता में भारत सहित 13 देशों के 107 पैराग्लाइडर पायलट भाग ले रहे हैं, इनमें नेपाल, यूएसए, मैक्सिको, चीन, फ्रांस, कजाखस्तान, आदि देशों के प्रतिभागी शामिल हैं।
गौरबतलव है कि जिला कांगड़ा में नवबंर में ये दूसरी पैराग्लाइडिंग की अंतराष्ट्रीय प्रतियोगिता है इससे पहले पैराग्लाइडिंग के लिए मशहूर बीड़-बिलिंग में 4 नवंबर से 9 नवंबर तक पैराग्लाइडिंग का पीडब्लयूसीए एशियन टूर इंडिया बीड़-2024 प्रतियोगिता का समापन हुआ था। एक सप्ताह के अंदर विश्व स्तरीय दूसरे आयोजन से जिले में पर्यटन कारोबार को बढ़ावा मिलेगा।
प्रतियोगिता से पहले एसोसिएशन के पदाधिकारियों, सदस्यों व पैराग्लाइडिर पायलटस ने टेकआफ साइट पर हवन व विधि विधान से पूजा अर्चना के साथ इवेंट की शुरूआत की। प्रतियोगिता के पहले दिन प्रतिभागी पायलटस ने ट्रायल फ्लाइंग की, वहीं इवेंट के लिए अपनी रजिस्ट्रेशन भी सुनिश्चित की।
पैराग्लाइडिंग एक्यूरेसी प्रतियोगिता के लिए नरवाणा साइट बहुत अच्छी है। लैंडिंग से टेकआफ का टाइम 15 मिनट है। हमने अगले वर्ष प्री-वर्ल्ड कप के लिए विड कर दी है। पैराग्लाइडिंग एक्यूरेसी लैंडिंग के लिए अच्छी साइट है। सुविधाओं में धीरे-धीरे बढ़ाया जा रहा है साथ में एक नई लैंडिंग साइट भी बनाई गई है। बीड़-बिलिंग साइट की विश्व स्तर पर अच्छी रैंकिंग है, बीड़-बिलिंग साइट क्रॉस कंट्री के लिए बेहतर है, जबकि पैराग्लाइडिंग एक्यूरेसी के लिए नरवाणा साइट बेहतरीन है और इसको इससे बढ़िया बनाएगें।-रोहित अग्रवाल, इवेंट डायरेक्टर,
नरवाणा साइट अच्छी है, लेकिन इंटरनेशनल इवेंट के लिए इस स्थान को ओर अधिक सुधारना होगा और सुविधायों को जोड़ना होगा, जिसके लिए एडवेंचर स्पोटर्स फेडरेशन आफ हिमाचल प्रदेश (एएसएफ) और नरवाणा एडवेंचर क्लब (नरवाणा पैराग्लाइडिंग एसोसिएशन) को सुझाव दिये हैं ताकि इंटरनेशनल इवेंट को करवाने के लिए उनके अनुसार सुविधयों को उपलब्ध करवाया जा सके। वर्ल्ड कप क्लास वन कम्पीटीशन होता है, जिसके लिए टॉप क्लॉस साइट के साथ टेकआफ को बड़ा और लैंडिंग की जगह भी बड़ी व साफ होनी जरूरी है, उस पर काम करना चाहिए। सरकार इस दिशा में काम कर रही है, एयरो क्लब आफ इंडिया भी साथ में सपोर्ट कर रहा है। स्थानीय एसोसिएशन को पहले भी सुझाव दिए थे, इस साल भी देंगे, एसोसिएशन दिये गये सुझावों के अनुसार कार्य करके इस साइट पर काफी सुधार कर रही है।-विजय सोनी, कमीश्नर आफ पैराग्लाइडिंग, एयरो क्लब आफ इंडिया
कहा- मुख्यमंत्री बनने की हसरत में हरियाणा में कांग्रेस हारी सीएम बनने के लिए जीतना…
शाम 5 बजे तक चलेंगी वोटिंग वोटिंग के बाद आएंगे नतीजे Haryana Sikh Gurdwara Management…
विजिबिलिटी 5 मीटर से भी कम Chandigarh News (आज समाज) चंडीगढ़: हरियाणा में धुंध का…
कई नामों का इस्तेमाल कर रहा था आरोपी Saif Attack Updaets, (आज समाज), मुंबई: बॉलीवुड…
Marco OTT Release: मलयालम भाषा की एक्शन थ्रिलर फिल्म 'मारको' इन दिनों दर्शकों के बीच…
पुलिस ने दुर्घटना का कारण तेज रफ्तार बताया Telangana Road Accident, (आज समाज), हैदराबाद: तेलंगाना…