Dharamshala News : धौलाधार पैराग्लाइडिंग एक्यूरेसी कप इंडिया-2024 में भारत का पुरूष वर्ग, महिला वर्ग व टीम वर्ग में एकतरफा कब्जा

0
574
  • 5 दिवसीय धौलाधार पैराग्लाइडिंग एक्यूरेसी कप इंडिया-2024 सम्पन्न
  • भारत का पुरूष वर्ग, महिला वर्ग व टीम वर्ग में एकतरफा कब्जा,
  • पुरूष वर्ग में भारत के अक्षय कुमार,
  • महिला वर्ग में भारत की तरनुम्म ठाकुर
  • टीम वर्ग में भारत की फलाई इन स्काई टीम जीते

(Dharamshala News) आज समाज-धर्मशाला। धर्मशाला के समीप नरवाणा पैराग्लाइडिंग साइट में बुधवार को 5 दिवसीय धौलाधार पैराग्लाइडिंग एक्यूरेसी कप इंडिया-2024 का समापन हो गया। धौलाधार पैराग्लाइडिंग एक्यूरेसी कप इंडिया-2024 के पुरुष वर्ग में भारत के अक्षय और महिला वर्ग में भारत की तरन्नुम ठाकुर ने पहला स्थान हासिल किया, वहीं टीम कैटागिरी में भारत की फ्लाई इन स्काई टीम ने पहला स्थान हासिल किया।

पुरूष वर्ग में विजेता अक्षय कुमार, उपविजेता स्पेन के डेविड कॉन्ट्रेरास व तृतीय स्थान पर नेपाल के अमन थापा

धौलाधार पैराग्लाइडिंग एक्यूरेसी कप इंडिया-2024 के पुरूष वर्ग में भारत के हिमाचल प्रदेश चम्बा के अक्षय कुमार को 106 अंक लेकर प्रथम स्थान रहने पर ट्राफी के साथ 1000 यूरो दिये गये। स्पेन के डेविड कॉन्ट्रेरास लाज़ारो को 120 अंक लेकर दूसरे स्थान रहने पर ट्राफी के साथ 750 यूरो दिये गये व नेपाल के अमन थापा को 125 अंक लेकर तृतीय स्थान रहने ट्राफी व 500 यूरो दिये गये।

टीम वर्ग में विजेता फलाई इन स्काई टीम, कजाकिस्तान टीम व भारत टीम

11 राउंड तक स्पेन के डेविड कॉन्ट्रेरास लाज़ारो पहले स्थान पर चल रहे थे और भारत के अक्षय कुमार दूसरे स्थान पर चल रहे थे। दोनो प्रतिभागियों के बीच मात्र 6 अंक का फासला था, 12 वें राउंड में अक्षय कुमार ने 5 अंक लिये और स्पेन के डेविड कॉन्ट्रेरास लाज़ारो ने 25 अंक लिए, जिससे भारत के अक्षय कुमार 14 अंक से बढ़त लेकर विजेता बन गय।

भारत के हिमाचल प्रदेश चम्बा के अक्षय कुमार

महिला वर्ग में भारत की तरन्नुम ठाकुर 633 अंक लेकर पहले, अलीशा कटोच 1643 अंक लेकर द्वितीय व यूएसए की जीन 3282 अंक लेकर तीसरे स्थान पर रही है।

भारत के हिमाचल प्रदेश चम्बा के अक्षय कुमार (दाईं ओर) व स्पेन के डेविड कॉन्ट्रेरास लाज़ारो (बाईं ओर)

टीम इवेंट में भारत की फ्लाइंग इन स्काई टीम को 488 अंक लेकर प्रथम रहने पर ट्राफी के साथ 600 यूरो दिये गये, कजाकिस्तान की टीम को 1221 अंक लेकर द्वितीय स्थान रहने पर ट्राफी व 400 यूरो व भारत की टीम को 1363 अंक लेकर तीसरे स्थान रहने पर टाफी व 200 यूरो दिये गये।

समापन समारोह में धर्मशाला के विधायक सुधीर शर्मा ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत करते हुए प्रतिभागियों को ट्राफी व नगद राशी के साथ सम्मानित किया।

विजेताओं को सम्मानित करने के बाद विधायक सुधीर शर्मा ने कहा कि धर्मशाला के नरवाणा में अब आगामी समय में वर्ल्ड कप का आयोजन करवाए जाने की योजना पर काम किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि धर्मशाला को एडवेंचर स्पोर्टस हब के रूप में विकसित किये जाने को काम किया जा रहा है। हालांकि सरकार की तरफ से कुछ कार्यों में देरी की जा रही है।

एक्यूरेसी कप का आयोजन एडवेंचर स्पोटर्स फेडरेशन आफ हिमाचल प्रदेश (एएसएफ) और नरवाणा एडवेंचर क्लब (नरवाणा पैराग्लाइडिंग एसोसिएशन) द्वारा करवाया गया। एक्यूरेसी कप में भारत, इंडियन आर्मी, एयरफोर्स, असम राइफल, स्पेन, कजाकिस्तान, नेपाल व यूएसए के पायलटस ने भाग लिया।

युवाओं को कम्पीटीशन में आना चाहिए : तरन्नुम ठाकुर

महिला वर्ग की विजेता तरन्नुम ठाकुर ने कहा कि एक्यूरेसी के लिए नरवाणा साइट बेहद अच्छी है। युवाओं को लेकर उन्होंने कहा कि युवाओं को इस तरह के कम्पीटीशन में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करनी चाहिए। कमर्शियल फ्लाइंग को कम करके इस तरह के आयोजनों में भाग लेकर अपना लेवल बनाना चाहिए।

महिला वर्ग में दूसरे स्थान पर रही भारत की अलीशा कटोच ने कहा कि इस बार वो अपना प्रर्दशन अच्छा नहीं कर सकी। उसने कहा कि वो आने वाले समय की प्रतियोगिता के लिए अभी से पुनः पूरी कोशिश के साथ तैयारी करेगी और अच्छा प्रर्दशन करने की कोशिश करेगी, ताकि जो इस बार कमी रह गई है, बो फिर न करूं।

धर्मशाला के विधायक व एकवैंचर र्स्पोटस फैडरेशन के अध्यक्ष सुधीर शर्मा महिला वर्ग में दूसरे स्थान रहने पर ट्राफी के साथ सम्मानित करते हुए।

2017 से फ्लाइंग कर रहे अक्षय

पुरुष वर्ग के विजेता अक्षय ने बताया कि वह 2017 से फ्लाइंग कर रहे हैं। धर्मशाला में दूसरी बार फ्लाइंग करने पहुंचे अक्षय इससे पहले लददख व शिमला में भी फ्लाइंग कर चुके हैं। सरकार से आग्रह रहेगा कि साहसिक खेल में प्रतिभागी बन रहे युवाओं को स्पोर्ट करें।