धर्मशाला में जिला स्तरीय निःक्षय दिवस का आयोजन
100 दिवसीय अभियान के दौरान निःक्षय मित्र योजना को सुदृढ़ बनाने पर दिया गया जोर
Dharamshala News : आज समाज-धर्मशाला। धर्मशाला में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग जिला कांगड़ा में निःक्षय दिवस अभियान (Nikshay Day Campaign) की मासिक समीक्षा बैठक का आयोजन की मुख्य चिकित्सा अधिकारी मीटिंग हाल में किया गया, जिसकी अध्यक्षता जिला स्वास्थ्य अधिकारी एवं जिला क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम अधिकारी डॉ0 राजेश सूद (District Health Officer and District Tuberculosis Eradication Program Officer Dr. Rajesh Sood) द्वारा की गयी। उन्होने कार्यक्रम के अंर्तगत चल रही गतिविधियों की विस्तार से जानकारी दी ।
इस दौरान जिला कार्यक्रम अधिकारी, एस एम ओ, जिला के खण्ड चिकित्सा अधिकारी, जिला आयुष अधिकारी व जिला क्षय केंद्र धर्मशाला के कर्मचारियों ने भाग लिया।
इस समीक्षा बैठक में शिल्पी पाण्डेय, पीएमटीबीएमबीए कंसल्टेंट, हिमाचल प्रदेश (Shilpi Pandey, PMTBMBA Consultant, Himachal Pradesh) ने भी टीबी मुक्त अभियान (TB Free Campaign) को सफल बनाने के लिए सभी के सहयोग को सराहा। शिल्पी पाण्डेय ने जिले में निःक्षय किटों के बेहतर वितरण के प्रयासों की सराहना भी की।
जिला में ओर अधिक निक्षय मित्रों की आवश्यकता है जिसके लिए डॉ0 सूद ने लोगों में जागरूकता बढ़ाने के आग्रह किया ताकि ओर निःक्षय मित्र बन सकें
उन्होने बताया कि निःक्षय पोषण योजना के लिए 1429 रोगियों ने सहमति जताई, जिनमे 1295 को निक्षय मित्रों ने पोषण सहायता दी। जिला में ओर अधिक निक्षय मित्रों की आवश्यकता है जिसके लिए डॉ0 सूद ने लोगों में जागरूकता बढ़ाने के आग्रह किया ताकि ओर निःक्षय मित्र बन सकें। इस बैठक में लायन्स क्लब धर्मशाला अध्यक्ष रामपाल चोपड़ा व अन्य सदस्य उपस्थित रहे। उन्होने बताया कि धर्मशाला लायंस क्लब द्वारा प्रथम चरण में सात पोषण किटें वितरित की।
उन्होने बताया कि 6 जनवरी से निरंकारी मिशन संस्था 100 निक्षय किटें उपलब्ध कराने जा रही है। बैठक में हैल्थ ब्लाक त्यारा दिसम्बर महीने में 160 पोषण किट वितरित करके बेहतर कार्य करने के लिए बीएमओ त्यारा डॉ0 एस पी सिंह व टीबी स्टाफ सदस्यों को सम्मानित किया।
आगामी माह से बिगड़े टीबी के मरीजों के परिवारजनों को भी निक्षय मित्रों द्वारा पोषण किट का वितरण आरम्भ किया जायेगा
उन्होने बताया कि आगामी माह से बिगड़े टीबी के मरीजों के परिवारजनों को भी निक्षय मित्रों द्वारा पोषण किट का वितरण आरम्भ किया जायेगा। उन्होने बताया कि 100 दिवसीय अभियान में 2.6 लाख जोखिमपूर्णआबादी चिन्हित की गई है जिसमें अब तक 54790 लोगों की आशा कार्यकर्ता द्वारा स्क्रीनिंग की गई है तथा सभी की ब्लज्ठ तथा एक्सरे द्वारा जांच की जाएगी। जिला कांगड़ा में दिसंबर माह में 24 निःक्षय दिवस आयोजित किये गए हैं व आगामी दिनों में तीन औऱ शिविर आयोजित किये जाएंगे।
उन्होने जनवरी माह में आयोजित किये जाने वाले निःक्षय शिविरों के लिए कार्य योजना तैयार करने के खंड चिकित्सा अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होने बैठक में भारत सरकार टीम द्वारा 100 दिवसीय अभियान के फीडबैक बारे चर्चा की।
100 दिवसीय टीबी मुक्त भारत अभियान को जनांदोलन बनाने के लिए इससे सम्बंधित सभी गतिविधियों को सोशल मीडिया पर शेयर करें
उन्होने बैठक के दौरान 100 दिवसीय टीबी मुक्त भारत अभियान को जनांदोलन बनाने के लिए इससे सम्बंधित सभी गतिविधियों को सोशल मीडिया पर शेयर करने लिए निर्देश दिए। डॉ सूद ने बताया कि निःक्षय पोषण सहायता अब 1000 रुपये दिए जा रहे हैं। हैल्थ ब्लाक डाडासीबा के एच डब्ल्यू सी लग बलियाना में टीबी मुक्त अभियान के अंतर्गत 199 एक्सरे किये गए।
उन्होने निःक्षय शिविर आयोजन करने के निर्देश दिये तथा उनमें चुने हुए जनप्रतिनिधियों को भी शामिल करने की बात कही। जोखिमपूर्ण आबादी के 2.6 लाख लोगों की निक्षय आई डी सुनिश्चित बनाने के निर्देश दिए।
टीबीमुक्त अभियान को जनांदोलन बनाने के लिए सभी को सहयोग देने के लिए आगे आना चाहिए
बैठक में डॉ0 सूद ने कहा कि टीबीमुक्त अभियान को जनांदोलन बनाने के लिए सभी को सहयोग देने के लिए आगे आना चाहिए। डॉ0 सूद ने जनभागीदारी सुनिश्चित करने तथा “ जनजन का रखे ध्यान, टीबी मुक्त भारत अभियान 100 दिवसीय अभियानको सुदृढ बनाने पर जोर दिया।