• धौलाधार पैराग्लाइडिंग एक्यूरेसी कप इंडिया-2024: तीसरा दिन
  • 70 पायलटस ने भरी उड़ान
  • पुरूष वर्ग में स्पेन के डेविड कॉन्ट्रेरास लाज़ारो पहले स्थान पर,
  • महिला वर्ग में भारत की तरन्नुम ठाकुर पहले स्थान पर,
  • टीम वर्ग में भारत की फलाई इन स्काई पहले स्थान पर

(Dharamshala News ) आज समाज-धर्मशाला। धौलाधार पैराग्लाइडिंग एक्यूरेसी कप इंडिया-2024 के तीसरे दिन 70 पायलटों ने नरवाणा पैराग्लाइडिंग साइट के टेकआफ प्वाइंट से 4-4 उड़ाने भरी।

धौलाधार पैराग्लाइडिंग एक्यूरेसी कप इंडिया-2024 का आयोजन एडवेंचर स्पोटर्स फेडरेशन आफ हिमाचल प्रदेश (एएसएफ) और नरवाणा एडवेंचर क्लब (नरवाणा पैराग्लाइडिंग एसोसिएशन) द्वारा करवाया जा रहा है। इवेंट के पहले दिन शनिवार को ट्रायल फ्लाइंग का आयोजन किया गया था।

आज प्रतियोगिता के तीसरे दिन पैराग्लाइडर पायलटस ने 4 बार टेक आफ साइट से उड़ान भरी और लैंडिग स्थल पर बनाए गये गोले के अंदर बनाए गये मार्क पर उतरने की कोशिश की, जिसमें कुछ पायलटस मार्क के नजदीक उतरे तो कुछ पायलटस गोले के बाहर ही उतरे जिस पर उन्हे उसके अनुसार अंक दिये गये।
टेक आफ साइट से उड़ कर लैंडिग साइट पर बनाए गये गोले के बीच बनाए गये मार्क पर उतरने की टास्क को पूरा करने के आधार पर पुरूष वर्ग में स्पेन के डेविड कॉन्ट्रेरास लाज़ारो 27 अंक लेकर लगातार दूसरे दिन भी पहले स्थान पर, भारत के जिला चंबा के खजियार के अक्षय कुमार 78 अंक लेकर दूसरे व भारत के ही राम भगवान शिंदे 81 अंक लेकर तीसरे स्थान पर रहे।

महिला वर्ग में भारत की तरन्नुम ठाकुर 385 अंक लेकर प्रथम, भारत की अलिशा कटोच 1167 लेकर दूसरे व जीन लोफ्लर 1564 अंक लेकर तीसरे स्थान पर रही। भारत की सुनिधी जंबाल 1991 अंक लेकर तीसरे स्थान से फिसल कर चैथे स्थान रही।

टीम वर्ग में फलाई इन स्काई पहले दिन के विपरित अच्छे खेल का प्रर्दशन किया और 415 अंक लेकर पहले स्थान पर, कजाकिस्तान की टीम 530 अंक लेकर दूसरे व आसाम राइफल टीम 862 अंक लेकर तीसरे स्थान पर रही।