Dharamshala News : दलाई लामा ने एयरपोर्ट के विस्तारीकरण को सार्थक पहल बतायाः पठानिया

0
236
  • उपमुख्य सचेतक केवल सिंह पठानिया ने तिब्बती गरू दलाई लामा से की भेंट

  • कांगड़ा को पर्यटन राजधानी बनाने के प्रयासों से करवाया अवगत

  • दलाई लामा ने एयरपोर्ट के विस्तारीकरण को सार्थक पहल बतायाः पठानिया

Dharamshala News : आज समाज-धर्मशाला। उपमुख्य सचेतक केवल सिंह पठानिया ने शुक्रवार को गगल हवाई अड्डे पर तिब्बती गुरू दलाई लामा (dalai lama) से भेंट कर सरकार की ओर से नव वर्ष की शुभकामनाएं दीं। उपमुख्य सचेतक केवल सिंह पठानिया (Deputy Chief Whip and MLA Shahpur Kewal Singh Pathania) ने बताया कि परम पावन दलाई लामा ने धर्मशाला को पर्यटन राजधानी बनाने के सरकार के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि गगल एयरपोर्ट का विस्तारीकरण होने से धर्मशाला एक विश्व स्तरीय टूरिस्ट गंतव्य (world class tourist destination dharamshala) के रूप में अपनी पहचान कायम करेगा, इसके साथ ही देश तथा विदेश से उनसे मिलने आने वाले लोगों तथा भिक्षुओं को भी यातायात की बेहतर सुविधा मिलेगी।

परम पावन दलाई लामा के साथ करीब एक घंटें तक विभिन्न विषयों पर विस्तार से बातचीत हुई

उन्होने कहा कि परम पावन दलाई लामा के साथ करीब एक घंटें तक विभिन्न विषयों पर विस्तार से बातचीत हुई तथा इस दौरान दलाई लामा को वर्तमान सरकार द्वारा राज्य के विकास के लिए उठाए जा रहे विभिन्न कदमों की भी जानकारी प्रदान की गई। वर्तमान सरकार कांगड़ा जिला को पर्यटन राजधानी के रूप में विकसित करने के लिए कृतसंकल्प है इस के लिए विश्व स्तरीय चिड़ियाघर, पौंग बांध में वाटर स्पोर्ट्स को बढ़ावा देने के लिए तत्परता के साथ कदम उठाए जा रहे हैं ताकि स्थानीय लोगों को स्वरोजगार के अवसर भी मिल सकें।

उन्होंने कहा कि पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए बेहतरीन सड़क सुविधा के लिए भी कदम उठाए जा रहे हैं। पर्यटन परियोजनाओं की मॉनिटरिंग स्वयं मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खु सुनिश्चित कर रहे हैं।