Dharamshala News : धर्मशाला-नगरोटा मार्ग पर मझेटली के पास निजी बस व कार में टक्कर, महिला की मौत; एक घायल

0
255
  • धर्मशाला-नगरोटा मार्ग पर मझेटली के पास निजी बस व कार में टक्कर, महिला की मौत; एक घायल

(Dharamshala News) आज समाज-धर्मशाला। जिला कांगड़ा के उपमंडल नगरोटा के अंर्तगर्त गांव पठियार के नजदीक मझेटली में सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक महिला के मौके पर मौत हो गई और गाड़ी चालक को 2 घंटे की कड़ी मेहनत के बाद गाड़ी के निकाला गया। इस भयानक हादसे में कार बस के नीचे आ गई और कार चकनाचूर हो गई।

हादसे में मौके पर महिला की मौत, गाड़ी चालक गंभीर घायल

मिली जानकारी के अनुसार, निजी बस धर्मशाला से मनाली जा रही थी। इस दौरान पठियार के नजदीक दूसरी ओर से आ रही बस को पास देने के कारण मनाली जा रही बस और घर से बाहर निकल रही कार के साथ जोरदार टक्कर हो गई। इस हादसे में महिला की मौके पर मौत हो गई और गाड़ी चालक कार में ही फंसा रह गया। मौके पर उपस्थित लोगों द्वारा हादसे की सूचना पुलिस और आपातकालीन सेवाओं को दी गई। जेसीबी के द्वारा एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद कार को बस के नीचे बाहर निकाला और साथ में कार चालक को भी।

इसके बाद मौके पर पहुंची, पुलिस टीम द्वारा घायलों को उपचार के लिए तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया। दूसरे घायल की हालत नाजुक बताई जा रही है।

थाना प्रभारी चमन ने बताया कि महिला की मौत हो गई है और पुलिस ने मौके पर पहुंच कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। उन्होने बताया कि हादसे के कारणो की जांच की जा रही है कि हादसा किन कारणों से हुआ।