बच्चे पढ़ाई के साथ खेलों को भी दें महत्वः केवल पठानिया
Dharamshala News : धर्मशाला। उपमुख्य सचेतक केवल सिंह पठानिया ने आज सोमवार को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला रजोल के वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में मुख्यातिथि के रूप में शिरकत कर मेधावी छात्रों को पुरस्कृत किया। उन्होनें कहा कि विद्यार्थी जीवन में पढ़ाई के साथ-साथ खेल कूद का भी विशेष महत्व है। पठानिया ने स्कूल के लिए कबड्डी ट्रैक बनाने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व में प्रदेश सरकार विद्यार्थियों को बेहतर गुणात्मक शिक्षा उपलब्ध करवाने के लिए दृढ़ संकल्पित है।
जीवन में सफलता प्राप्त करने के लिए शिक्षा के साथ शारीरिक एवं मानसिक रूप से स्वस्थ रहना भी आवश्यक
उन्होंने कहा कि जीवन में सफलता प्राप्त करने के लिए शिक्षा के साथ शारीरिक एवं मानसिक रूप से स्वस्थ रहना भी आवश्यक है। उन्होंने कहा कि शिक्षा के माध्यम से जहां हम ज्ञान अर्जित करते हैं वहीं मानसिक एवं शारीरिक विकास के लिए खेलों में भाग लेना भी जरूरी हैं। उन्होंने विद्यार्थियों से आग्रह किया कि पढ़ाई और खेल को नियमित समय दें जिससे उनका सर्वांगीण विकास सुनिश्चित हो सके। उन्होंने कहा कि खेलों के माध्यम से हम जीवन में अनुशासन, समर्पण, एकाग्रता और स्वस्थ प्रतियोगिता जैसे गुण ग्रहण करते हैं। उन्होंने विद्यार्थियों से खेलों को अपने जीवन का अंग बनाकर नशे से दूर रहने का आह्वान किया।
विद्यार्थियों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया
इस अवसर पर विद्यार्थियों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। पठानिया ने रजोल स्कूल के कार्यक्रम में प्रस्तुति देने वाले विद्यार्थियों को स्मृति चिन्ह और स्कूल में शिक्षा व खेलों में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को स्मृति चिन्ह एवं पुरस्कार भेंट किए। विद्यालय के प्रधानाचार्य सीमा धीमान ने मुख्यातिथि का स्वागत किया और विद्यालय की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की और स्कूल की विभिन्न गतिविधियों बारे जानकारी दी।
विकास कार्यों में व्यय किए जा रहे लाखें रूपये, हो रही सतत प्रगति
उन्होने कहा कि शाहपुर विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यों को भी निरंतर आगे बढ़ाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि 35 लाख रूपये की लागत से धनोटू सड़क तैयार हो गई है। वहीं 577.21 लाख रूपये की लागत से थोला बस्ती में सड़क निर्माण कार्य अभी चला हुआ है। उन्होंने कहा कि केटलू में सड़क निर्माण कार्य के लिए 5 लाख रूपये स्वीकृत किए गए हैं। केवल ने कहा कि शाहपुर में सड़क के अलावा बिजली व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए भी जोरों से कार्य चल रहा है।
45 मील में 3 लाख 50 हजार रूपये की लागत से 63 केवीए के ट्रांसफार्मर को 100 केवीए और रजोल में 8 लाख 50 हजार रूपये व्यय करके 100 केवीए को 250 केवीए में अपग्रेड किया गया है। उन्होंने कहा कि इन ट्रांसफार्मर को स्थापित कर लो वोल्टेज की समस्या को दूर कर दिया गया है। वहीं बहुत जल्द रजोल में 63 केवीए का ट्रांसफार्मर और 11 केवी की एचटी व एलटी लाइन स्थापित की जाएगी। उन्होंने कहा कि लाखों रूपये की लागत से इन कामों को शाहपुर विधानसभा क्षेत्र में पूरा किया जा रहा है।
जल शक्ति विभाग द्वारा धमल व भोगल कूहल के लिए 55 व 65 लाख रुपए व्यय किए जा रहे
उन्होंने बताया कि जल शक्ति विभाग द्वारा धमल व भोगल कूहल के लिए 55 व 65 लाख रुपए व्यय किए जा रहे हैं तथा गज खड़ के सुधारीकरण के लिए 80 लाख रुपए व्यय किया जा चुके हैं। उन्होंने कहा कि इन कार्यों के लिए कुल लगभग 2 करोड रूपए खर्च किए जा चुके हैं। उन्होंने कहा कि कृषि विभाग द्वारा लोगों को कंटीली तार व चैन लिंक फेंसिंग पावर वीडर के लिए लगभग 4 लाख रूपये व्यय किए गए हैं ताकि आवारा पशुओं से खेतों को बचाया जा सके।
यह रहे उपस्थित
अधिशासी अभियंता जल शक्ति विभाग अमित डोगरा, एसडीओ बिजली विभाग अनिल शर्मा, नायब तहसीलदार सुरेंद्र पठानिया, एसडीओ लोक निर्माण विभाग बलवीर, पूर्व उपनिदेशक बलवंत मिनहास, पूर्व उपनिदेशक शिक्षा विभाग बलजीत सिंह, गोवर्धन सिंह, मीडिया सलाहकार विनय ठाकुर, विभिन्न स्कूलों के प्रधानाचार्य, बच्चों के अभिभावक संहित स्कूल स्टाफ तथा स्कूल के बच्चे उपस्थित रहे।