Dharamshala News मुख्यमंत्री सुख शिक्षा योजना पर खर्च होंगे 53 करोड़ : पठानिया

0
186
dharamshala-news-53-crores-will-be-spent-on-chief-minister-sukh-shiksha-yojana
धर्मशाला। विधवाए निराश्रितए परित्यक्त और विकलांग महिलाओं के बच्चों की शिक्षा और कल्याण के लिए वित्तीय सहायता प्रदान करने के उद्देश्य से ष्मुख्यमंत्री सुख शिक्षा योजनाष् भी शुरू की है। इस योजना के लिए 53ण्21 करोड़ रुपए का बजट रखा गया है। 15ए181 स्कूलों में ष्बाल पौष्टिक आहार योजनाष् शुरू की गई है जिससे 5ण्34 लाख बच्चों को अंडेए फल जैसे अतिरिक्त पोषण का लाभ मिला। ये शब्द उपमुख्य सचेतक केवल सिंह पठानिया ने सोमवार को शाहपुर विधानसभा के अंतर्गत रावमापा दुरगेला के वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में बतौर मुख्यातिथि व्यक्त किये। उन्होने कहा कि किसी भी संस्थान का वार्षिक समारोह अपने आप में विशेष स्थान रखता है।
उन्होंने कहा कि दुर्गेला स्कूल के अधूरे भवन को पूरा करने के लिए 23 लाख की धनराशि स्वीकृत हुई है और अगले छः महीने में इस कार्य को पूरा कर लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि अध्यापक बच्चों को संस्कारयुक्त शिक्षा प्रदान करें ।उन्होंने उपस्थित जन समूह से आह्वान किया कि वह सरकारी स्कूलों में बच्चों की एनरोलमेंट बढ़ाने में अपना सार्थक सहयोग करें। इस इलाके के विकास की चर्चा करते हुए उन्होंने बताया कि पिछले 18 महीने में इस क्षेत्र में विभिन्न पेयजल योजनाओं पर लगभग 60 लाख रुपये व्यय किये गए हैं।
उन्होंने बताया कि विद्युत व्यवस्था में सुधार हेतु तीन नए ट्रांसफार्मर लगाए गए हैंए जबकि चौथा अगले एक महीने के अन्दर स्थापित कर दिया जाएगा। उन्होंने सभी विभागों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को कहा कि जनसंवाद के दौरान वह सभी अपनी.अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करें ताकि जनसमस्याओं का निवारण  मौके पर किया जा सके। उन्होंने बताया कि शीतला माता सड़क को पक्की करने के लिए 25 लाख रुपये व्यय किये जायेंगें ।केवल पठानिया ने ग्रामीण विकास विभाग को पाँच लाख से बनने वाले दुर्गेला श्मसान घाट के रास्ते को अगले एक महीने में पूरा करने के निर्देश दिए ।उपमुख्य सचेतक ने विभिन्न विधाओं के मेधावी छात्र.छात्राओं को पारितोषिक देकर सम्मानित किया।स्कूल के कार्यवाहक प्रधानाचार्य सुरजिंदर ने मुख्यातिथि तथा अन्य मेहमानों का स्वागत किया एवं स्कूल का वार्षिक प्रतिवेदन पढ़ा। कार्यक्रम में स्कूल के बच्चों ने मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया।
इस अवसर पर एसडीएम शाहपुर करतार चन्दएबीएमओ डॉ कविता ठाकुरए अधिशासी अभियंता विद्युत अमित शर्माए जलशक्ति अमित डोगराएलोक निर्माण अंकज सूदए प्रधानाचार्य शमसेर भारतीए पूर्व प्रधान पिंटू परमारए उपमुख्य सचेतक के सलाहकार विनयए डीडी शर्माएराजेश राणाएपंचायत प्रधान भारती चैहानए गन्धर्व पठानियाए एसएमसी प्रधान नीलमए सेवा निवृत्त प्रधानाचार्य कुलभूषणएसहायक अभियंता विद्युत विक्रम शर्माए जलशक्ति रज्जाक मोहम्मदए सीएचटी शम्मीएविभिन्न स्कूलों के प्रधानाचार्यए अनिता धीमानएबच्चों के अभिभावक अन्य गणमान्य नागरिकएस्कूल स्टाफ तथा स्कूल के बच्चे उपस्थित रहे।