शिवरात्रि पर राशि अनुसार करें प्रसन्न Shivratri According To Zodiac Sign

0
1176
Happy On Shivratri According to Zodiac Sign
Happy On Shivratri According to Zodiac Sign

आज समाज डिजीटल, अंबाला:
Shivratri According To Zodiac Sign: कर्पूरगौरम् करुणावतारम् |संसारसारम् भुजगेन्द्रहारम् ||सदा वसन्तम् हृदयारविन्दे |भवम् भवानि सहितम् नमामि ||महाशिवरात्रि पर्व पर शिव से जुड़े त्यौहारों में चन्द्र कलाओं का महत्व है। यह अर्द्धचन्द्र शैवपंथियों व चन्द्रवंशियों के पंथ का प्रतीक चिह्न है। सभी देवताओं में भगवान शिव एकमात्र ऐसे देवता हैं, जो अपने भक्तों की सामान्य पूजा पाठ से ही प्रसन्न हो जाते हैं।

ग्रह-नक्षत्रों का जन्म भगवान शिव से ही हुआ Shivratri According To Zodiac Sign

समस्त ग्रह-नक्षत्रों का जन्म भगवान शिव से ही हुआ है, इसलिए सभी ग्रहों से जुड़ी राशि वाले व्यक्ति इस शिवरात्रि पर अपनी राशि के अनुसार शिव को प्रसन्न करने के लिए ये उपाय आजमा सकते हैं।

मेष:  इस राशि के स्त्री-पुरुष शिवलिंग पर कच्चा दूध एवं दही अर्पित करें। साथ ही भोलेनाथ को धतूरा भी अर्पित करें। कर्पूर जलाकर भगवान की आरती करें। happy-on-shivratri-according-to-zodiac-sign

वृषभ: इस राशि के जातक शिवरात्रि पर किसी भी शिव मंदिर जाएं और भगवान शिव का गन्ने के रस से अभिषेक करें। इसके बाद मोगरे का ईत्र शिवलिंग पर लगाएं। भगवान को दूध से बनी मिठाई का भोग लगाएं एवं कर्पूर से आरती करें।

मिथुन: इस राशि के जातक स्फटिक के शिवलिंग की पूजा करेंगे तो उन्हें मनचाहा वरदान मिलेगा। यदि स्फटिक का शिवलिंग उपलब्ध न हो तो किसी अन्य शिवलिंग का पूजन किया जा सकता है। आक के फूल अर्पित करें। मिठाई का भोग लगाकर आरती करें।

कर्क: कर्क राशि के लोग अष्टगंध और चंदन से शिवजी का अभिषेक करें। बैर का भोग लगाकर शिवलिंग का पूजन करें। इसके बाद शिवलिंग पर प्रतिदिन कच्चा दूध अर्पित करें और साथ ही जल भी चढ़ाएं।

सिंह: इस राशि के जातक फलों के रस एवं पानी में शकर घोलकर शिवलिंग का अभिषेक करना चाहिए। साथ ही शिवजी को आंकड़े के पुष्प अर्पित करें, मिठाई का भोग लगाएं। पुष्प के साथ ही बिल्व पत्र भी अर्पित करें। Shivratri According To Zodiac Sign

SHIVRATRI
SHIVRATRI

कन्या: इस राशि के स्त्री-पुरुष महादेव को बेर, धतूरा, भांग और आंकड़े के फूल अर्पित करें। साथ ही बिल्व पत्र पर रखकर नैवेद्य अर्पित करें। शिवजी के पूजन के बाद आधी परिक्रमा अवश्य करें।

तुला: इस राशि के लोग जल में फूल डालकर उस जल से शिवजी का अभिषेक करें। इसके बाद बिल्व पत्र, मोगरा, गुलाब, चावल, चंदन आदि भोलेनाथ को अर्पित कर आरती करें।

वृश्चिक: इस राशि के लोग शुद्ध जल से शिवलिंग का अभिषेक करें। शहद, घी से स्नान कराने पश्चात पुन: जल से स्नान कराएं एवं पूजन कर आरती करें।

धनु: इस राशि के लोग चावल से शिवलिंग का श्रृंगार करें। सूखे मेवे का भोग लगाएं। बिल्व पत्र, गुलाब आदि अर्पित करके आरती करें। Shivratri According To Zodiac Sign

मकर: इस राशि के जातक गेंहू से शिवलिंग को ढंककर, विधिवत पूजन करें। पूजन-आरती पूर्ण होने के बाद गेंहू का दान जरूरतमंद लोगों को कर दें। इस उपाय से आपकी सभी समस्याएं समाप्त हो जाएंगी।

कुंभ: इस राशि के लोग सफेद-काले तिल को मिलाकर किसी ऐसे शिवलिंग पर चढ़ाएं जो एकांत स्थान में स्थित हो। जल में तिल डालकर शिवलिंग को अच्छे से स्नान कराएं। इसके बाद काले-सफेद तिल अर्पित करें, पूजन के आद आरती करें।

मीन: इस राशि के लोगों को रात में पीपल के नीचे बैठकर शिवलिंग का पूजन करना चाहिए। इस समय ऊँ नम: शिवाय उच्चारण कर बिल्व पत्र चढ़ाएं तथा आरती करें। शिवलिंग पर चने की दाल चढ़ाएं और पूजन के बाद इसका दान करें। Shivratri According To Zodiac Sign

Also Read: शिव-पार्वती का मिलन है महापर्व शिवरात्रि

Also Read: शिवरात्रि पर्व पर व्रती रखें अपनी सेहत का ख्याल

Connect With Us : Twitter Facebook