Dhanteras Wishes in Hindi : धनतेरस पर अपने दोस्तों, सगे संबंधियों और सभी जानने वालों को हम शुभकामनाएं भेजते हैं। इस अवसर पर आप एडवांस में धनतेरस की शुभकामनाएं, धनतेरस बधाई संदेश और मैसेज भेज सकते हैं।
Happy Dhanteras wishes messages: दिवाली से पहले धनतेरस का पर्व मनाया जाता है। इस दिन सोना, चांदी या अन्य धातु के बर्तन आदि खरीदने की परंपरा है। इस पावन दिन के अवसर पर आप अपने दोस्तों को धनतेरस की शुभकामनाएं भेजकर उन्हें बधाई दे सकते हैं। आज हम आपके लिए यहां पर धनतेरस की बधाई संदेश और मैसेज लेकर आए हैं।
दिलो में खुशियां, घर में सुख का वास हो
हीरे मोती सा आपका ताज हो
मिटे दूरियां, सब आपके पास हो
ऐसा धनतेरस आपका यह साल हो !
धनतेरस की शुभकामनाएं !
जीवन में आपके खुशियां बेशुमार हो,
ईश्वर करे अच्छा आपका व्यापार हो,
मां लक्ष्मी का आप पर पूरा आशीर्वाद हो,
इतनी प्यारी धनतेरस आपकी हर बार हो।
धनतेरस की शुभकामनाएं
सोने-चांदी की तरह चमकेंगे आपके रिश्ते,
धनतेरस पर मिले आपको खुशियों की सौगात,
हर दिन बहे प्यार का नूर,
आपकी जिंदगी हो खुशियों से भरपूर।
धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं 2024
धनतेरस की खुशियों का बंधन सजाएं,
आपके सपनों को सच बनाएं,
सोने की चमक से हो जीवन भरा,
आपके रिश्ते हों सदा इसी तरह खिला।
धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं 2024
Happy Dhanteras 2024 Wishes Images
धनतेरस की शुभकामनाएं, दिल से भेजते हैं,
आपके जीवन में खुशियों की गूंज रहे।
धन और वैभव का करें स्वागत,
आपके सपने हो पूरे, यही है हमारी आस।
धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं 2024
दीप जले और रोशन आपका जहान हो,
पूरा आपका हर एक अरमान हो,
मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहे आप पर,
इस धनतेरस पर आप बहुत धनवान हों।
धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं 2024
धनतेरस की बधाई हो आपको मेरे प्यारे,
सपनों में सजे हर खुशियों के नजारे,
सोने-चांदी की चमक से हो जीवन आलोकित,
आपकी हर राह हो खुशियों से भरी और सुगमित।
धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं 2024
सोने-चांदी की तरह चमकेंगे आपके रिश्ते,
धनतेरस पर मिले आपको खुशियों की सौगात।
हर दिन बहे प्यार का नूर,
आपकी जिंदगी हो खुशियों से भरपूर।
धनतेरस की शुभकामनाएं
धनतेरस की आई है बहार,
आप के लिए खास
सुख-समृद्धि हो आपके दरबार।
धन्वंतरि का आए आशीर्वाद,
हर दिल में छाए खुशियों का राग।
धनतेरस पर हो सोने की चमक,
हर दिल में बसे खुशियों की झलक।
समृद्धि की हो एक नई कहानी,
आपके जीवन में आए हर खुशी सुहानी।
मां लक्ष्मी और भगवान धन्वंतरि की रहे
आप पर कृपा अपार,
दिन रात बढ़े आपका कारोबार,
सबसे पाएं आप भरपूर प्यार,
धन-संपदा की आप पर सदा हो बौछार,
ऐसा हो आपका धनतेरस का त्योहार।
धनतेरस की शुभकामनाएं
आपके घर में धन की बरसात हो
शांति का वास हो
संकटों का नाश हो
लक्ष्मी का वास हो !
हैप्पी धनतेरस 2024!
दिनों दिन बढ़ता जाए आपका कारोबार
परिवार में बना रहे स्नेह और प्यार
होती रहे सदा आप पर धन की बौछार
ऐसा हो आपका धनतेरस का त्योहार !
Happy Dhanteras 2024 !
दीपक की रोशनी, मिठाइयों की मिठास,
पटाखों का शोर, धन-धान्य की बरसात,
आपके लिए खुशियां लाए धनतेरस का त्योहार।
धनतेरस की शुभकामनाएं
धनतेरस पर मनाएं खुशियों का त्यौहार,
हर पल आपके साथ हो प्यार का आधार।
सजाएं घर को सोने और चांदी से,
आपकी दुनिया में भरे सुख के धागे से।
धनतेरस की शुभकामनाएं
ये भी पढ़ें : Happy Dhanteras Wishes for Boss : बॉस को धनतेरस पर भेजें ये लाजवाब मैसेज
Chandigarh News: बाल विकास परियोजना अधिकारी डेराबस्सी ने पहली लोहड़ी के अवसर पर नवजात लड़कियों…
Chandigarh News: नगर परिषद की सेनेटरी विभाग की टीम द्वारा शुक्रवार को लोहगढ़ व बलटाना…
Chandigarh News: शहर में जगह-जगह लोगों द्वारा अवैध कब्जे किए हुएदेखे जा सकते हैं। जगह-जगह…
Chandigarh News: भबात क्षेत्र में पड़ती मन्नत इंकलेव 2 में लोगों की मांग पर नगर…
Chandigarh News: विधायक कुलजीत सिंह रंधावा ने वार्ड नंबर 17 विश्रांति एक्सटेंशन गाजीपुर रोड के…
Chandigarh News: उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने कहा कि हरियाणा सरकार द्वारा दीन दयाल उपाध्याय अंत्योदय…