Aaj Samaj (आज समाज),Dhansauli PACS Manager Embezzled About Rs 15 Lakh 70 Thousand,पानीपत : धनसौली गांव की दी धनसौली प्राथमिक कृषि सहकारी समिति में 15 लाख 70 हजार रुपए के गबन पर दोषी के खिलाफ कार्यवाही करने की सिफारिश सहकारी समितियां करनाल के लेखा परिषद अधिकारी बलविंदर सिंह ने मुख्यालय लेखा परीक्षक सरकारी समिति हरियाणा पंचकूला को की है। जिसकी प्रति संयुक्त रजिस्टर सहकारी समितियां हरियाणा पंचकूला, उप रजिस्ट्रार सहकारी समितियां करनाल, सहायक रजिस्ट्रार सहकारी समिति पानीपत, लेखा परीक्षक सहकारी समितियां बापौली, महाप्रबंधक दी पानीपत केंद्रीय सहकारी बैंक लिमिटेड पानीपत को भी भेजी गई है। पत्र में लेखा परीक्षक सहकारी समिति बापौली जिला पानीपत ममता सुखीजा ने बताया है कि दी धनसौली प्राथमिक कृषि सहकारी समिति के प्रबंधक  सुंदर सिंह द्वारा 18 दिसंबर 2019 से लेकर 31 मार्च 2021 तक करीब 15 लाख 70 हजार रुपए का नगद बकाया व खाद आदि का गबन कर समिति को वित्तीय हानि पहुंचाई गई है। अत: उक्त कर्मचारी के विरुद्ध अनुशासनिक कार्रवाई के साथ उचित ब्याज दर से घोटाला राशि वसूल की जाए और साथ ही कानूनी कार्यवाही अमल में लाई जाए।

वर्जन
इस विषय में सहकारी समिति बापौली जिला पानीपत की लेखा परीक्षक ममता सुखीजा का कहना है कि उसने गहनता से जांच कर रिपोर्ट बनाकर उच्चाधिकारियों को आगामी कार्यवाही के लिए भेज दी है। आगामी कार्यवाही उच्चाधिकारियों द्वारा अमल में लाई जाएगी।