Dhanraj Pillai expressed confidence that India will qualify for Tokyo Olympics: धनराज पिल्लै ने जताया भरोसा भारत टोक्यो ओलंपिक के लिए क्वालीफाई कर लेगा

0
297

धनराज पिल्लै ने भारतीय हॉकी टीम के प्रति भरोसा जताते हुए कहा कि उन्हें पूरा भरोसा है कि भारतीय हाकी टीम अगले साल होने वाले टोक्यो  ओलंपिक खेलों के लिये क्वालीफाई कर लेगी। आगामी एफआईएच हाकी ओलंपिक क्वालीफायर के मैचों के निर्धारण के लिए स्विट्जरलैंड के लुसाने में स्थित अंतरराष्ट्रीय हाकी महासंघ (एफआईएच) के मुख्यालय में नौ सितंबर को ड्रा कराए जाएंगे।
उन्होंने कहा, ‘यह बहुत अहम है कि पहले हम ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करें। यह सिर्फ मेरा नहीं बल्कि पूरे हाकी जगत का सपना है कि भारत को ओलंपिक पदक मिलना चाहिए क्योंकि पिछली बार हमने पदक 1980 ओलंपिक में जीता था। इसके बाद हम ओलंपिक पदक हासिल करने में जूझते रहे हैं।’ भारत ने ओलंपिक में अंतिम पदक (स्वर्ण) 1980 में जीता था लेकिन इसके बाद टीम को सफलता नहीं मिला पाई है। यहां तक कि टीम 2008 बीजिंग ओलंपिक के लिए क्वालीफाई भी नहीं कर सकी थी।